अभी हो जाएं लोकसभा चुनाव तो यूपी में किसे कितनी सीटें? सर्वे में अखिलेश-मायावती को बड़ा झटका

If Lok Sabha elections are held now then who will get how many seats in UP? Big shock to Akhilesh-Mayawati in the survey
If Lok Sabha elections are held now then who will get how many seats in UP? Big shock to Akhilesh-Mayawati in the survey
इस खबर को शेयर करें

लखनऊ: UP loksabha survey: मध्य प्रदेश समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव अभी हाल ही में खत्म हुए हैं। इनमें से बीजेपी ने राजस्थान, एमपी और छत्तीसगढ़ में बड़ी जीत हासिल की है, जबकि तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बनी है। अब सभी को इंतजार कुछ महीनों के बाद होने वाले लोकसभा चुनाव का है, जिसमें बीजेपी को हराने के लिए कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी दलों ने इंडिया नामक गठबंधन बनाया है। इसमें कांग्रेस, सपा, टीएमसी, जेडीयू, आरजेडी समेत तमाम विपक्षी दल हैं। अब जब आम चुनाव को महज कुछ ही समय बचा है, तो एक सर्वे सामने आया है। टाइम्स नाउ और ईटीजी के इस सर्वे में बताया गया है कि तीसरी बार फिर से मोदी सरकार बन सकती है। वहीं, उत्तर प्रदेश में भी बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को बंपर सीटें मिल रही हैं।

यूपी में क्या है ‘एनडीए’ और ‘इंडिया’ का हाल
यूपी में मायावती की बसपा अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने जा रही है, जबकि अखिलेश यादव, जयंत चौधरी और कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की संभावना है। दरअसल, तीनों दल इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं। टाइम्स नाउ और ईटीजी सर्वे में एक बार फिर से यूपी में एनडीए को बंपर सीटें मिलने का अनुमान है। यूपी की 80 लोकसभा सीटों में से बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को 70-74 सीटें मिल सकती हैं, जबकि इंडिया गठबंधन को महज चार से आठ सीटों से ही संतोष करना पड़ सकता है। बसपा को शून्य से एक सीट मिलने का अनुमान जताया गया है। इसके अलावा, अन्य के खाते में एक से तीन सीटें जा सकती हैं। इस तरह से साथ मिलकर चुनाव लड़ने से भी विपक्षी दल यूपी में बीजेपी को ज्यादा नुकसान पहुंचाने की स्थिति में नजर नहीं आ रहे हैं।

तीसरी बार मोदी सरकार की वापसी का अनुमान
सर्वे की मानें तो देश में लगातार तीसरी बार मोदी सरकार की वापसी होने जा रही है। बीजेपी को अपने दम पर बहुमत मिल सकता है। भगवा दल 308-328 तक सीटें जीत सकता है। कांग्रेस को 52-72 सीटें मिलने का अनुमान है। इसके अलावा, वाईएसआरसीपी को 24-25, डीएमके को 20-24, टीएमसी को 20-24, बीजेडी को 13-15, बीआरएस को तीन से पांच और अन्य को 60-76 सीटें जा सकती हैं। वोट शेयर की बात करें तो एनडीए गठबंधन को 44 फीसदी, इंडिया गठबंधन को 39 फीसदी वोट मिल सकता है। वहीं, बीजेडी को दो, वाईएसआरसीपी को तीन, बीआरएस को एक और अन्य को 11 फीसदी वोट मिलने का अनुमान जताया गया है।