बिहार में हैवान बना बाप, 9 माह के इकलौते बेटे की निर्मम हत्या; लोढ़े से सिर कूंचकर मार डाला

In Bihar, father becomes beast, brutally murders 9 month old only son; killed by hitting his head with a hammer
In Bihar, father becomes beast, brutally murders 9 month old only son; killed by hitting his head with a hammer
इस खबर को शेयर करें

नवादा: नवादा जिले के परना डाबर थाना क्षेत्र में एक सनकी पिता ने अपने नौ माह के एकलौते बेटे की पत्थर के पाटी पर लोढ़ा से सिर कूंचकर निर्मम हत्या कर दिया। घटना बुधवार की दोपहर करीब 01 बजे हरनारायणपुर गांव में घटी बतायी जाती है। मृतक मुस्कान कुमार गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के बरदाग गांव के सुधीर कुमार का एकलौता बेटा था। घटना के बाद घर से भागने की कोशिश कर रहे आरोपित पिता को परिजनों ने गांव वालों के साथ मिलकर पकड़ लिया और परना डाबर थाने की पुलिस को बुलाकर सौंप दिया। आरोपित सुधीर कुमार बरदाग गांव के विजय कुमार का बेटा बताया जाता है। घटना के वक्त वह पत्नी व एकलौते बेटे के साथ अपने ससुराल परना डाबर के हरनारायणपुर गांव आया हुआ था। थानाध्यक्ष रंजन चौधरी के नेतृत्व में पुलिस ने अन्वीक्षण रिपोर्ट तैयार कर बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

पत्नी से विवाद पर घटना को अंजाम

बताया जाता है कि दो दिनों पूर्व पत्नी सिंकु कुमारी व बेटा मुस्कान के साथ छठ में शामिल होने सुधीर अपने ससुराल आया था। घटना के वक्त दोपहर में ससुराल में वह अपनी पत्नी व बच्चे के साथ था। ससुराल के अन्य लोग गेहूं की फसल मांजने के लिए पास में ही खलिहान में गये हुए थे। जहां थ्रेसर मशीन चल रहा था। इसी बीच किसी बात को लेकर उसका पत्नी से विवाद हुआ। उसने पत्नी को घर चलने के लिए कहा। परंतु पत्नी ने छठ के बाद जाने की जिद की। इसी बात पर वह घर के एक कमरे में बेटे को लेकर चला गया और कमरा बंद कर घटना को अंजाम दिया। पत्नी के शोर मचाने पर परिजन वहां पहुंचे और भागने की कोशिश के दौरान उसे दबोच लिया।

पत्नी के आवेदन पर प्राथमिकी

इस मामले में पत्नी सिंकु कुमारी के आवेदन पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है। बताया जाता है कि सुधीर लेबर का काम करता था। उसकी दो वर्ष पूर्व शादी हुई थी। इस बीच वह कमाने के लिए यूपी के वाराणसी गया था। जहां वह करीब छह माह तक रहकर एक होटल में काम किया। इसके बाद वापस घर लौट आया। इसके बाद से वह घर पर ही रहकर मजदूरी कर रहा था।

एसडीपीओ ने लिया घटना का जायजा

घटना की सूचना पर रजौली एसडीपीओ गुलशन कुमार बुधवार की शाम परना डाबर पहुंचे। थानाध्यक्ष रंजन चौधरी के साथ उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया। एसडीपीओ ने मौके पर परिजनों का बयान दर्ज किया। मामले में थानाध्यक्ष को कार्रवाई हेतु निदेशित किया।

बच्चे का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या में प्रयुक्त लोढ़ा व पाटी जब्त कर लिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। गुलशन कुमार, एसडीपीओ, रजौली।