हरियाणा में युवक बना प्यार में चोर, बदला लेने के लिए की जर्मन मेड रिवॉल्वर की चोरी

इस खबर को शेयर करें

 

हरियाणा के फरीदाबाद में पुलिस ने एक शख्स को जर्मनी में बनी रिवॉल्वर चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि इस आधुनिक रिवॉल्वर की कीमत कई लाख रुपए है. गिरफ्तार युवक का नाम मोहित बताया जा रहा है. वह भलस्वा डेयरी का रहने वाला है.

पूछताछ में मोहित ने बताया कि वह फरीदाबाद में एक कंपनी में काम करता है. वहां उसकी दोस्ती एक लड़की से हो गई. दोनों एक दूसरे को प्यार करने लगे. कंपनी में ही काम करने वाला प्रदीप भी लड़की को पसंद करता था. उसने मोहित को लड़की से दूर रहने की धमकी दी थी. मोहित प्रदीप से बदला लेना चाहता था. ऐसे में उसके दोस्त ने बताया कि महेंद्रा पार्क में उसके किसी जानकार के पिता के घर एक लाइसेंसी रिवॉल्वर है. मोहित ने इसे चुराने का प्लान बनाया और मकान का ताला तोड़कर वहां से रिवॉल्वर और 7 जिंदा कारतूस चुरा लिए.

चोरी की गई रिवॉल्वर जर्मनी में बनी हुई थी. इसकी कीमत लाखों रुपए में थी. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए मोहित को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से रिवॉल्वर और कारतूस भी बरामद हुए. पुलिस के मुताबिक, मोहित पहले भी चोरी की छोटी मोटी घटनाओं को अंजाम देता रहा है.