हरियाणा में दो कर्मचारियों ने 61 लोगों के साथ की ठगी, 14 लाख रुपए का किया घोटाला

इस खबर को शेयर करें

कैथल: भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड की दो शाखाओं के कर्मचारियों ने 61 उपभोक्ताओं के 14 लाख से अधिक रुपए कंपनी में जमा कराने के नाम पर घोटाला किया। इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि यूपी के सहारनपुर के रहने वाले गांव खुड़ाना निवासी संदीप कुमार और राजस्थान के अलवर के पृथ्वीपुर निवासी विजय कुमार बैरवा भारत फाइनेंशियल बैंक में काम करते है। बैंक ने उन्हें गांव और शहरों में गरीब लोगों को रोजगार के लिए लोन दिलाने का काम सौंपा है। दोनों लोगों को लोन दिलाते है और उसका वसूली करके बैंक में जमा करते है। इस बीच उन्होंने 61 लोगों से 14,082,59 रुपए वसूल किए और उसे बैंक में जमा करने की बजाय खुद ही गबन कर गए। इस मामले में बैंक शाखा के मैनेजरों की शिकायत पर पुलिस ने दोनों के आरोपियों के खिलाफ रुपये हड़पने का मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।