रिकॉर्ड ठंड के बीच राजस्थान में स्कूलों को लेकर आ गई बडी खबर, आज से इल जिलों में….

In the midst of record cold, big news has come about schools in Rajasthan, from today in these districts....
In the midst of record cold, big news has come about schools in Rajasthan, from today in these districts....
इस खबर को शेयर करें

जयपुर. प्रदेश में कड़ाके की सर्दी और शीतलहर को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला कलेक्टरों को 18 जनवरी तक अपने जिले के मौसम के अनुरूप निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया गया है। शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। शिक्षा विभाग के देर रात जारी आदेश में कहा गया कि प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों को अपने जिले के अनुसार विद्यालय में अवकाश करने और विद्यालयों के संचालन की अवधि को कम करने के लिए अधिकृत हैं।

जयपुर में नहीं रहेगा अवकाश
इस आदेश के जारी होने के बाद बीकानेर जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद ने जिले में संचालित समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में कक्षा आठवीं तक के समस्त विद्यार्थियों के लिए तीन दिन का अवकाश घोषणा की है। उन्होंने बताया कि 16 से 18 जनवरी तक कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश रहेगा। इस दौरान समस्त विद्यालयों के कार्मिक और शिक्षक, विभागीय समयानुसार उपस्थिति देना सुनिश्चित करेंगे। वहीं, उदयपुर में भी आठवीं कक्षा और अजमेर में पांचवीं कक्षा तक के बच्चों का अवकाश 18 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है। जयपुर में अवकाश नहीं रहेगा। जयपुर कलेक्टर ने स्कूलों के समय में परिवर्तन किया है। 18 जनवरी तक स्कूल सुबह 10 बजे से संचालित किए जाएंगे।

इससे पहले जनवरी के पहले पखवाड़े में प्रदेश में कई जिलों में तापमान में आई गिरावट के बाद स्कूली विद्यार्थियों को होने वाली परेशानी को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने 15 जनवरी तक जिला कलेक्टरों को स्कूलों में अवकाश देने के लिए अधिकृत किया था। लेकिन मौसम विभाग के एक बार फिर अलर्ट जारी करने के बाद माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने जिला कलेक्टर को अब 18 जनवरी तक निर्णय लेने के लिए अधिकृत करते हुए पत्र भेजा है। रविवार को अवकाश के दिन माध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने इस संबंध में पत्र जारी करते हुए प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों को सूचित किया है।