मुजफ्फरनगर शहर से दूर रहा भारत बंद, खुले रहे बाजार और दफ्तर

इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। केंद्र सरकार के खिलाफ आज तीन कृषि कानूनों पर संयुक्त किसान मोर्चा के भारत बंद को लेकर किसान संगठनों की अपील को व्यापारियों ने ठुकरा दिया. आज जिले के हर मोर्चे पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी काफी सतर्क नजर आए।

चरथावल हथियार दिखाने वाले युवक को पकड़ने में पुलिस को देर नहीं लगी। वहीं, सभी सीओ और एसडीएम भी अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहे और बल के मामलों को लेकर सड़कों पर समय बिताया. पुलिस की सतर्कता से आज जिले के व्यापारी भी बेखौफ नजर आए। शहर के साथ-साथ देहात में भी बाजार खुले नजर आए। वहीं बीकेयूयू समेत अन्य किसान संगठनों ने आज इस बंद की सफलता के लिए व्यापारियों और दुकानदारों के साथ-साथ आम जनता का भी सहयोग मांगा. बंद के कारण देर रात तक बाजार खुलने व बंद रहने को लेकर शहर के व्यापारियों में असमंजस की स्थिति बनी रही, लेकिन पुलिस प्रशासन की ओर से दिए गए सुरक्षा के आश्वासन पर आज सुबह से ही शहर के बाजार खुलने लगे. यहां तक ​​कि बाजारों में भी भारी भीड़ जमा हो गई और शहर में जाम जैसे हालात हो गए. इस भारत बंद को नकारने का काम व्यापारियों ने किया। भोपा में सीओ भोपा व एसडीएम जनसठ बल के साथ खड़े रहे। वहीं, वरिष्ठ अधिकारी भी भ्रमण करते रहे।