मुजफ्फरनगर में वित्तीय वर्ष 2021-22 की समाप्ति तक 1240 लाभार्थियों को योजना का लाभ दिलाने के लिए निर्देश

Instructions for providing benefits of the scheme to 1240 beneficiaries by the end of the financial year 2021-22 in Muzaffarnagar
Instructions for providing benefits of the scheme to 1240 beneficiaries by the end of the financial year 2021-22 in Muzaffarnagar
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। खतौली में प्रधानमंत्री स्वयं निधि ऋण योजना के तहत नगरपालिका को लक्ष्य दिया गया है, जिसके सापेक्ष प्रत्येक कर्मचारी को 50 आवेदकों के फार्म भरवाने के निर्देश दिए गए हैं। यह लक्ष्य 31 मार्च तक पूरा करना है। इसके लिए कर्मचारियों की वार्डवार ड्यूटी लगाई गई है। अधिशासी अधिकारी ने पालिका को वित्तीय वर्ष 2021-22 की समाप्ति तक 1240 लाभार्थियों को योजना का लाभ दिलाने के लिए निर्देश दिए हैं। लक्ष्य पूरा करने के लिए विभागीय कर्मचारी पूरी जी-जान से जुटे हैं। आवेदक को मिलते हैं 10 हजार रुपये

नगरपालिका से आवेदक के फार्म का सत्यापन होने के बाद उसे संबंधित बैंक में भेजा जाता है। यहां से बैंक आवेदक की अपने स्तर से जांच करता है। उसके बाद 10 हजार रुपये का ऋण देता है। यह ऋण लाभार्थी को किस्तों में चुकाना होता है, जिस पर कोई ब्याज नहीं लिया जाता है। अधिशासी अधिकारी जीत सिंह राय ने कर एवं लाइसेंस विभाग को एक दिन में 300 फार्म भरने का लक्ष्य दिया है। खास यह है कि जिन लाभार्थियों ने पहले 10 हजार का फार्म भरकर रकम चुकता कर दी है, अब उन्हें 20 हजार रुपये तक का ऋण मिलेगा। इन्हें मिलेगी ऋण की प्रथमिकता

पालिका के क्षेत्रीय निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि कोरोना काल में प्रभावित हुई रोजगार व्यवस्था को सुचारु करने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री स्वयं निधि योजना लागू की थी, जिसमें रेहड़ी, फड़, ठेला लगाने वाले छोटे व्यापारियों को ऋण की सुविधा उपलब्ध कराई गई, जिससे लोग अपनी आजीविका सुचारु कर सकें। अभी तक 900 फार्म भरवाए जा चुके हैं।