अभी अभीः जयंत चौधरी के साथ मंच साझा करेंगे सीएम योगी, बढ़ी राजनीतिक हलचल

Just now: CM Yogi will share the stage with Jayant Chaudhary, political stir increases
इस खबर को शेयर करें

Chaudhary Charan Singh Statue: यूपी के मुरादाबाद (Moradabad) में किसान नेता और पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की सबसे ऊंची 51 फीट की प्रतिमा लगाई जा रही है. सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) 23 दिसंबर को चौधरी चरण सिंह की जन्म शताब्दी पर इस प्रतिमा का अनावरण करेंगे. अखिल उत्तर प्रदेश जाट सभा (UP Jaat Sabha) ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया है. जिसमें जाट समाज के सभी लोगों को आमंत्रित भी किया गया है.

इस कार्यक्रम में एक लाख लोगों के पहुंचने का दावा किया जा रहा है. कार्यक्रम के आयोजकों के मुताबिक उन्होंने सभी जाट और किसान नेताओं को कार्यक्रम का निमंत्रण भेजा है. चौधरी चरण सिंह की विरासत पर अपना हक जताने वाले रालोद और लोकदल को मुख्यमंत्री द्वारा इस प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम से झटका लग सकता है. निमंत्रण रालोद नेता जयंत चौधरी को भी भेजा गया है अगर इस कार्यक्रम में वह भी शामिल होते हैं तो यह पहला मौका होगा जब सीएम योगी आदित्यनाथ और जयंत चौधरी एक साथ मंच पर मौजूद होंगे.

सीएम योगी करेंगे प्रतिमा का उद्घाटन
पश्चिम उत्तर प्रदेश की सियासत चौधरी चरण सिंह के इर्द-गिर्द घूमती रही है. ऐसे में जाटलैंड में बड़ा जाट नेता कौन होगा इसको लेकर हमेशा से राजनीतिक दलों में तकरार रही है, लेकिन चौधरी चरण सिंह सबके नेता है इस बात को साीएम योगी ने साबित करने की कोशिश की है. जिसके तहत चौधरी चरण सिंह की जन्म शताब्दी के मौके पर मुरादाबाद के बिलारी में चौधरी चरण सिंह की सबसे बड़ी प्रतिमा का अनावरण किया जा रहा है. सीएम योगी के इस दौरे को लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं.

लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिम यूपी में इस कार्यक्रम के कई मायने भी निकाले जा रहे हैं. इसके ज़रिए बीजेपी जाटों को अपनी तरफ खींचने की कोशिश में जुट गई है. जाट महासभा के अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी ने बताया इस प्रतिमा का निर्माण चौधरी चरण सिंह स्मारक व शिक्षण संस्थान ट्रस्ट द्वारा कराया जा रहा है. जिसके लिए 7 बीघा जमीन पर एक साल से काम चल रहा है. इसमें एक प्रतिमा और पांच मंजिल जाट भवन और एक ऑडिटोरियम भी बनवाया जा रहा है. जिसमें 100 बेड का वृद्धा आश्रम भी बन रहा है.

पश्चिमी यूपी में 5827 गांव जाट बाहुल्य हैं इसलिए यहां से जाट समाज के गरीब बच्चों को मुफ्त ऑनलाइन शिक्षा दी जाएगी. कार्यक्रम से पहले मुरादाबाद के डीएम ने तैयारियों का जायजा लिया और इसके साथ ही जनसभा और हेलीपैड की जगह का भी निरीक्षण किया।