अभी अभीः दुनियाभर में कोरोना हुआ बेकाबू, 10 हजार लोगों की मौत, आज से भारत में भी…

Just now: Corona became uncontrollable worldwide, 10 thousand people died, from today in India too...
Just now: Corona became uncontrollable worldwide, 10 thousand people died, from today in India too...
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली। दो साल के बाद भी दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। न्यू ईयर से पहले चीन में संक्रमण के मामलों में तेजी देखने को मिली। वहीं, न्यू ईयर वीक में दुनिया भर के दूसरे देशों में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ने लगे। जानकारी के अनुसार, पिछले सात दिनों में लगभग 30 लाख से अधिक मामले दुनियाभर के देशों में दर्ज किए गए हैं।

पिछले सात दिनों में तेजी से बढ़े कोरोना संक्रमण के मामले
वर्ल्डमीटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले सात दिनों में दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा हुआ है। पिछले सात दिनों में कोरोना संक्रमण के 30 लाख (2,950,720) मामले मिले हैं। जबकि लगभग 10 हजार (9,535) लोगों ने कोरोना से जान गवाई है। वहीं, 25 लाख (2,634,439) से अधिक लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं।

जापान और कोरिया में बढ़ी कोरोना संक्रमण की रफ्तार
बता दें कि सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले जापान में सामने आए हैं। जापान में पिछले सात दिनों में कोरोना के 10 लाख (1,030,572) केस मिले हैं। जबकि 2,179 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा साउथ कोरिया में भी कोरोना के केसों में वृद्धि देखने को मिली है। यहां पिछले सात दिनों में 4 लाख (454,935) से अधिक केस मिले हैं और 440 लोगों की मौत हुई।

अमेरिका समेत इन देशों का क्या है हाल
वर्ल्डमीटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, संयुक्त राज्य अमेरिका में डेढ़ लाख (179,145) से अधिक केस मिले हैं और 1,103 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा ताइवान में भी पिछले सात दिनों में डेढ़ लाख (175,730) से अधिक मामले मिले हैं, जबकि यहां 186 लोगों की मौतें हुई हैं। वहीं, ब्राजील में 169,423 केस मिले हैं और 1,015 मौतें हुई है। इसके अलावा हांगकांग में 165,014 केस, जर्मनी में 157,928 केस, फ्रांस में 144,401 केस, इटली में 62,700 और अंर्जेटिना में 62,193 मामले मिले हैं।

भारत में पिछले सात दिनों में मिले इतने केस
बता दें कि पिछले सात दिनों में भारत में कोरोना संक्रमण के 1,550 केस मिले हैं। जबकि यहां 11 लोगों की मौत हुई है। वहीं, रूस में 37,804 केस सामने आए हैं और 372 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा चीन में 37,149 केस पिछले सात दिनों के दौरान मिले हैं। यहां 9 लोगों ने अपनी जान गवाई है।