अभी-अभी: भीषण हादसे से दहला हिमाचल, बेकाबू ट्रक ने ताबड़तोड़ ठोकी 6 गाड़ियां, मची अफरा-तफरी

इस खबर को शेयर करें

हिमाचल। पंजाब सीमा को जोडऩे वाले चक्की पुल पर ब्रेक फेल होने से बेकाबू हुए ट्रक ने एक के बाद एक छह गाडिय़ों को चपेट में ले लिया। इस हादसे में सात लोग घायल हो गए। घायलों का सिविल अस्पताल पठानकोट में इलाज चल रहा है। पंजाब पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल को अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार चक्की पुल पठानकोट के पास ब्रेक फेल होने से बेकाबू ट्रक ने एक बस, दो कारों, एक ऑटो, एक मोटरसाइकिल व एक कैंटर को टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से गाडिय़ों के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया। उपमंडल इंदौरा की पंचायत गगवाल के गांव थपकौर के गगन पठानिया अपनी पत्नी, माता और एक महीने के बच्चे को चैकअप करवाने के लिए पठानकोट लेकर जा रहे थे कि चक्की पुल के पास ट्रक ने गाड़ी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में सभी सवारों को मामूली चोटे आई हैं।