अभी अभीः मूसेवाला हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासाः केजरीवाल और भगवंत मान ने…

Just now: Sensational disclosure in Musewala murder case: Kejriwal and Bhagwant Mann...
Just now: Sensational disclosure in Musewala murder case: Kejriwal and Bhagwant Mann...
इस खबर को शेयर करें

चंडीगढ़: पंजाब के मनसा जिले में रविवार को मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala Shot Dead) की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्‍या कर दी। बताया गया है क‍ि हमलावरों ने सिद्धू मूसेवाला पर एके-47 से करीब 30 राउंड तक फायरिंग दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से एक दिन पहले पंजाब की भगवंत मान सरकार ने उनकी सुरक्षा वापस ले ली थी। उधर, कांग्रेस नेताओं समेत दूसरे दलों ने हमले को लेकर गुस्सा जाह‍िर क‍िया है। एनएसयूआई के राष्‍ट्रीय सच‍िव रोशन लाल बिट्टू ने मूसेवाला की हत्‍या के ल‍िए अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान को ज‍िम्‍मेदार बताया है। वहीं बीजेपी नेता फतेह जंग सिंह बाजवा ने इसे पंजाब सरकार के तरफ से बहुत बड़ी चूक बताया। उन्‍होंने कहा है क‍ि भगवंत मान गृह मंत्री भी हैं। ऐसे में उनको इस्तीफा देना चाहिए। उधर, पंजाब सीएम भगवंत मान ने हमले को लेकर दुख जताया है।

Adv: ऐमजॉन पर कपड़ों पर छूट, हर पल फैशनेबल ऑफर 199 रुपये से शुरू
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट कर कहा कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या से मैं बहुत दुखी और स्तब्ध हूं..किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा..मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार और दुनिया भर में उनके प्रशंसकों के साथ हैं..सभी से शांति‍ बनाए रखने की अपील करता हूं। उधर, कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा क‍ि होनहार कांग्रेस नेता और प्रतिभाशाली कलाकार सिद्धू मूसेवाला की हत्या से गहरा स्तब्ध और दुखी हूं। उनके चाहने वालों और दुनिया भर के प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।

केजरीवाल ने कहा- घटना से स्‍तब्‍ध
AAP संयोजक और दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने कहा क‍ि सिद्धू मूसेवाला की हत्या बेहद दुःखद और स्तब्ध करने वाली है। मैंने अभी पंजाब के CM से बात की।दोषियों को सख़्त से सख़्त सजा दिलवायी जाएगी। मेरी सबसे विनती है कि सब लोग हौसला रखें और शांति बनाए रखें। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। उधर, कांग्रेस नेता डॉ राज कुमार वेरका, अमृतसर ने कहा क‍ि सिद्धू मूसे वाला की मौत की ज़िम्मेदारी भगवंत मान और आम आदमी पार्टी की है। यह दुष्मनी में लोगों की सुरक्षा वापस ले रहे हैं। पंजाब में क़ानून-व्यवस्था का जनाज़ा निकला हुआ है, गैंगस्टर दनदना रहे हैं।

हमले से लगा पूरे देश को गहरा धक्का: कांग्रेस
हमले को लेकर कांग्रेस पार्टी ने कहा क‍ि पंजाब से कांग्रेस उम्मीदवार और प्रतिभाशाली संगीतकार सिद्धू मूसे वाला की हत्या से कांग्रेस पार्टी और पूरे देश को गहरा धक्का लगा है। उनके परिवार, प्रशंसकों और दोस्तों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने ट्वीट किया क‍ि गोलीबारी में सिद्धू मूसेवाला की मौत के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं-व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त वीडियो को संवेदनशीलता के कारण साझा नहीं कर रहा हूं, लेकिन उन्हें कई गोलियां मारी गई हैं।

‘सुरक्षा हटाकर क‍िया घटिया काम’
BJP नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा क‍ि एक राजनीतिक पार्टी ने घटिया काम किया, लोगों की पहले सुरक्षा हटाओ और फिर उनका नाम अखबारों में छपवाओं। लोगों को पता था कि कल ही उसकी सुरक्षा हटा ली गई है और आज उस पर हमला किया गया। आज उसकी मौत के जिम्मेदार सिर्फ अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान हैं। मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा क‍ि सिद्धू मूसेवाला जो प्रसिद्ध गायक थे और उन्होंने पंजाब की शान बनाई। अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान की घटिया राजनीति के कारण आज वो शिकार हुए और 20 गोलियों से उन पर हमला हुआ जिसमें उनकी जान चली गई।

इस्‍तीफा दे भगंवत मान: चीमा
SAD नेता दलजीत सिंह चीमा ने कहा क‍ि आज गायक सिद्धू मूसेवाला की जो हत्या हुई है वो एक बहुत ही हृदय विदारक और दुखदायी घटना है। पंजाब का एक चमकता हुआ सितारा हमने खो दिया। कल ही उनकी सुरक्षा हटाई गई थी और कल ही मैंने बोला था कि पहले बिना सोचे समझे लोगों की सुरक्षा हटा दी जाती है। उन्‍होंने कहा क‍ि और फिर उसे पूरे न्यूज चैनलों पर बताया जाता है। आप ऐसा करके उसके दुश्मनों को ये बताते हैं कि अब हमने सुरक्षा हटा ली है और जो करना है कर लो। इस घटना के लिए गृह मंत्रालय और राज्य की पुलिस भी जिम्मेदार है। बतौर राज्य के गृह मंत्री भगवंत मान को इस्तीफा देना चाहिए।