अभी अभी: भूकंप के तेज झटकों से दहला देश, सहमे लोग, जानिए कहां कितना असर

Just now: The country was shaken by the strong tremors of the earthquake, people were scared, know where and how much effect
Just now: The country was shaken by the strong tremors of the earthquake, people were scared, know where and how much effect
इस खबर को शेयर करें

पिथौरागढ़ : उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में आज सवेरे भूकंप के झटके महसूस किये गए। जानकारी के मुताबिक भूकंप सवेरे 5 बजकर 1 मिनट पर आया और इसकी जमीन में गहराई 10 किलोमीटर बताई गई है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया है कि इससे पहले जनवरी में भी उत्तर-उत्तरपश्चिम पिथौरागढ़ में 4.2 की तीव्रता का भूकंप आया था।

वही दूसरी और न्यूजीलैंड के उत्तर पूर्व में स्थित देश टोंगा के पास भूकंप के तगड़े झटके लगने की सूचना है। रिक्टर पैमाने पर 7.6 की तीव्रता वाले इस भूकंप के बाद फिलहाल सुनामी जैसी चेतावनी जारी नहीं की गई है। अमेरिकी भूकंप निगरानी एजेंसी- यूएसजीएस ने बताया कि टोंगा में हिहिफो से 95 किलोमीटर पश्चिम-उत्तर पश्चिम में गुरुवार को 7.6 तीव्रता का भूकंप आया।