Laughing Buddha: अगर घर में रख रहें हैं लाफिंग बुद्धा की मूर्ति, तो जानें ये खास बातें

Laughing Buddha: If you are keeping Laughing Buddha statue in the house, then know these special things
Laughing Buddha: If you are keeping Laughing Buddha statue in the house, then know these special things
इस खबर को शेयर करें

Laughing Buddha: वास्तु शास्त्र व फेंगशुई में लॉफिंग बुद्धा का खास महत्व बताया गया है. इसकी मूर्ति को  को सुख-शांति, खुशहाली का प्रतीक माना जाता है. मान्यताओं के अनुसार, इनकी मूर्ति को घर पर रखने से परेशानियों से छुटकारा मिलता है. एस्ट्रोलॉजर आरती दहिया कहती हैं कि हर मनोकामना के लिए लाफिंग बुद्धा का अपना अगल महत्व है. इसके साथ ही इसे सही दिशा व जगह पर रखना भी जरूरी होता है. चलिए हम आपको लाफिंग बुद्धा से जुड़ी खास बातें बताते हैं…

  • दुकान या ऑफिस में दोनों हाथ को ऊपर उठाए हुए लाफिंग बुद्धा की मूर्ति रखें. इससे आपकी बिजनेस संबंधी परेशानियां धीरे-धीरे कम होंगी.
  • घर की नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करने के लिए ड्रैगन पर बैठे लाफिंग बुद्धा को घर पर रखें.
  • परिवार के सदस्यों के बीच आपसी प्रेम बना रहे इसके लिए हाथ में बाउल लिए हुए लाफिंग बुद्धा घर लेकर आएं.
  • चीनी वास्तु शास्त्र फेंगशुई के मुताबिक लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को कहीं भी रखने के बजाए मुख्य द्वार के बिल्कुल सामने रखें.
  • लाफिंग बुद्धा की मूर्ति ऐसी जगह पर रखनी चाहिए ,जहां घर में प्रवेश करने वालों की नजर पड़े.
  • अगर धन संबंधित समस्या है, तो धन की पोटली लिए हुए लाफिंग बुद्धा घर में रखें.
  • निसंतान जोड़ा बच्चों के साथ खेलते हुए लाफिंग बुद्धा को घर पर लाएं. ऐसा करने से संतान प्राप्ति के योग बनते हैं.
  • लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को जमीन पर नहीं रखना चाहिए. जमीन से 30 इंच की उंचाई पर ही रखें.
  • लाफिंग बुद्धा की तस्वीर पूर्व दिशा की ओर रखें. इससे घर की निगेटिव एनर्जी दूर होती है.
  • लाफिंग बुद्धा की नाक घर के मालिक के हाथ की एक अंगुली के बराबर होनी चाहिए.
  • वास्तु के अनुसार, लाफिंग बुद्धा की मूर्ति किचन, बेडरूम, डाइनिंग रूम या टॉयलेट-बाथरूम के आसपास नहीं रखनी चाहिए.