मुजफ्फरपुर में बड़ी वारदात, दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप से 51 लाख के गहनों की लूट

Major incident in Muzaffarpur, jewelery worth Rs 51 lakh looted from jewelery shop in broad daylight
Major incident in Muzaffarpur, jewelery worth Rs 51 lakh looted from jewelery shop in broad daylight
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बुधवार को बाइक सवार अपराधियों ने ज्वेलरी शॉप से 51 लाख के सोने और चांदी के गहने लूट लिए। रामदयालू नगर में स्थित कोलकाता ज्वेलर्स में बाइक सवार तीन अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। घटना आरडीएस कॉलेज के पास की है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है।

जानकारी के अनुसार ज्वेलर्स की दुकान में सबसे पहले एक अपराधी सोने की चेन खरीदने के लिए पहुंचा। उसने अलग-अलग डिजाइन देखा। फिर बताया कि वजनी चेन दिखाओ, जिसके बाद सेल्समैन ने काउंटर पर अलग-अलग चेन का सेट निकाला। इस दौरान अपराधी ने दुकान के बाहर खड़े अपने दो अन्य साथियों को भी दुकान के अंदर बुला लिया। तीनों अपराधियों ने हथियार के बल पर सेल्समैन से सोने के गहने लेकर बैग में भर लिया और फरार हो गए।

सूचना मिलने के बाद सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित भी जांच के लिए पहुंचे। छानबीन के बाद सिटी एसपी ने कहा कि अपराधियों ने 51 लाख रुपए का गहना लूटा है। बाइक से पहुंचे अपराधी रामदयालू नगर रेलवे गुमटी की ओर फरार हो गये।