नए साल के ये दिन कर लें नोट, बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें पूरी लिस्ट

Make notes on this new year, banks will remain closed, see the complete list here
Make notes on this new year, banks will remain closed, see the complete list here
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली। Bank Holiday List 2023: नए साल में राष्ट्रीय और साप्ताहिक अवकाशों को छोड़ दें तो अलग-अलग राज्यों विभिन्न त्योहारों और स्थानीय छुट्टियों की वजह से बैंक अलग-अलग दिन बंद रहते हैं। इस बार कई गजेटेड हॉलीडे रविवार के दिन पड़ रहे हैं। ऐसे में अगर आप बैंक ग्राहक हैं तो आपको साल 2023 की छुट्टियों के बारे में जरूर पता होना चाहिए।

साल 2023 के दौरान कुछ राष्ट्रीय अवकाश जैसे 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस और 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस और 2 अक्टूबर (महात्मा गांधी जयंती) हैं। इन दिनों अधिकांश राज्यों के बैंक बंद रहेंगे। दिवाली, गणेश चतुर्थी, क्रिसमस, ईद, गुरु नानक जयंती, गुड फ्राइडे जैसे त्योहारों पर बैंक बंद रहेंगे। हालांकि दीवाली और गणेश चतुर्थी जैसे त्यौहार कई राज्यों में मनाए जाते हैं, लेकिन राज्य के आधार पर तारीख अलग-अलग होती है।

बता दें केंद्र सरकार द्वारा छुट्टियों को तीन समूहों में वर्गीकृत किया गया है। पहला अधिनियम द्वारा कवर किए गए, दूसरा रीयल-टाइम सकल निपटान छुट्टियां और तीसरा बैंक खाता बंद करने की छुट्टियां। भारत में प्रत्येक महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को अवकाश होते हैं, इसलिए बैंक बंद रहते हैं। यदि किसी महीने में पांच शनिवार हैं तो उस महीने के पांचवें शनिवार को बैंक खुलेगा।

जनवरी 01 रविवार नववर्ष दिवस
12 जनवरी गुरुवार स्वामी विवेकानंद जयंती (पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश)
15 जनवरी रविवार पोंगल
16 जनवरी सोमवार तिरुवल्लुवर दिवस/मट्टू पोंगल
23 जनवरी नेता जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में पश्चिम बंगाल में बैंक बंद रहेंगे
26 जनवरी गुरुवार गणतंत्र दिवस
8 मार्च डोलजात्रा (पश्चिम बंगाल)
अप्रैल 07 शुक्रवार गुड फ्राइडे
14 अप्रैल शुक्रवार तमिल नव वर्ष
14 अप्रैल शुक्रवार डॉ. बी.आर. अम्बेडकर जयंती
22 अप्रैल शनिवार रमजान
01 मई सोमवार मई दिवस
05 मई शुक्रवार बुध पूर्णिमा
09 मई मंगलवार रविंद्रनाथ जयंती (पश्चिम बंगाल)
29 जून गुरुवार बकरीद (ईद-उल-अजहा)
15 अगस्त मंगलवार स्वतंत्रता दिवस
अगस्त 16 बुधवार विधि सम्मत स्थानांतरण दिवस
19 सितंबर मंगलवार विनायगा चतुर्थी
28 सितंबर गुरुवार मिलाद-उन-नबी (पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन)
02 अक्टूबर सोमवार गांधी जयंती
24 अक्टूबर मंगलवार विजयादशमी
12 नवंबर रविवार दीपावली
25 दिसंबर सोमवार क्रिसमस