
- छत्तीसगढ़ में भारी से अति भारी बारिश और आकाशीय बिजली की चेतावनी - September 21, 2023
- प्रियंका गांधी ने किया छत्तीसगढ़ का दौरा, महिलाओं के साथ सुवा नृत्य में लिया हिस्सा - September 21, 2023
- पहले बीबी-बच्चों को दिया जहर, फिर खुद भी कर लिया सुसाइड, मध्यप्रदेश में चार शव मिलने से मचा हड़कंप - September 21, 2023
मुजफ्फरनगर। पुरकाजी क्षेत्र में देर रात हुई जबरदस्त बारिश ने जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया। कस्बे में दुकानों की भीतर पानी भरने से दुकानदारों का काफी नुकसान हुआ। दिन में भी रूक-रूककर पानी बरसता रहा। कई दिन से पड़ी रही गर्मी से लोगों को उस समय राहत मिलती दिखाई दी जब आधी रात के बाद शुरू हुई मूसलाधार बारिश शुक्रवार सुबह तक होती रही। ज्यादा पानी बरसने से कस्बे से लेकर देहात के गांवों तक पानी ही पानी नजर आया। खेत, तालाब, नालें, घर दुकानों आदि में पानी भर गया। कस्बे में खादर रोड पर बूरा बनाने की दुकान में पानी भरने से बैट्रा, इनवर्टर, चीनी के कट्टे आदि सामान खराब हो गया। बारिश ज्यादा होने से परचून, कपड़ा, जेवरात आदि दुकानों में पानी भरने से व्यापारियों का काफी नुकसान हुआ। शुक्रवार दिन में भी पूरा दिन बारिश होती रही। किसान वीरेंद्र सिंह, हरीश त्यागी, पप्पू मुखिया, मांगेराम लंबरदार, ओमपाल सिंह आदि ने बताया कि फसल के लिए बारिश की बहुत जरूरत थी। खराब मौसम के चलते पूरा दिन बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। बारिश से मिली राहत, किसानों के चेहरे खिले
मीरापुर: बारिश से आसपास के क्षेत्र की सड़कें जलमग्न हो गई। मीरापुर की जाट कालोनी, पड़ाव चौक, बस स्टेंड, मोंटी तिराहा आदि स्थानों पर बारिश का पानी सड़कों पर भर गया। जिससे मार्ग से गुजरने वाले लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। पिछले कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से किसान भी चितित नजर आ रहे थे। किसान नलकूपों के माध्यम से अपने खेतों में फसलों की सिचाई कर रहे थे। लेकिन शुक्रवार की सुबह हुई बारिश से किसानों के चेहरे भी खिल उठे। किसान दयाराम, लच्छीसिंह, सुभाष, ब्रजपाल चौधरी आदि ने बताया कि उनकी फसलें बारिश के बिना सूख रही थी तथा धान की फसल में भी पानी की कमी हो रही थी। जो नलकूप वाले किसान हैं वह नलकूपों से अपनी फसल में पानी दे रहे थे, लेकिन कुछ ऐसे भी किसान हैं जिनके खेतों में नलकूप नहीं है ऐसे किसान चितित नजर आ रहे थे।