मुजफ्फरपुर. बड़े-बुजुर्ग कहते हैं कि हर घटनाओं के होने की तिथि ऊपर वाले पहले से तय कर दिए होते हैं. ऐसा ही एक मामला मुजफ्फरपुर में देखने को मिला. यहां के अहियापुर थाना क्षेत्र के द्रोणपुर निवासी एक युवक की शादी मई में सीतामढ़ी जिले के महिन्दवारा इलाके की रहने वालीएक लड़की से होने वाली थी. लेकिन शादी से पहले ही अपनी होने वाली पत्नी के संग होली खेलने की लड़के की मंशा के कारण दोनों की शादी होली के दिन ही हो गई. इस शादी में बैंड पार्टी या डीजे तो नहीं बजा, लेकिन शादी से पहले लड़के की पिटाई जरूर हो गई.
घर से निकलते समय लड़के की हो गई पिटाई
बताया गया कि लड़की सीतामढ़ी के महिन्दवारा इलाके की रहने वाली है. होली मनाने के लिए वह अपनी मौसी के घर मुजफ्फरपुर जिले केमीनापुर प्रखंड अंतर्गत महदेइया गांव आई थी. मोबाइल पर बात करने के बाद लड़की का होने वाला पति होली खेलने के लिए लड़की की मौसी के घर पहुंच गया.उसने होने वाली पत्नी से इसके मौसी के घर में रंग खेल भी लिया.
लेकिन, घर में घुसकर रंग लगाने के बाद निकलते समय घरवालों ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया. चेहरे पर रंग लगा होने के कारण घरवाले उसे पहचान नहीं पाए और उसकी पिटाई कर दी.
मंदिर में करवा दी शादी
परिवार वालों ने बताया कि मई में ही दोनों की शादी होने वाली थी. लेकिन, शादी से पहले ही लड़का अपनी होने वाली पत्नी से रंग खेलने के लिए उसकी मौसी के घर पहुंच गया. जहां नहीं पहचानने के कारण लोगों ने उसकी पिटाई कर दी. जब ग्रामीणों को इस बात की जानकारी हुई कि मई में ही दोनों की शादी तय थी, तो लोगों ने तय किया कि अब शादी कर ही देनी चाहिए. फिर एसकेएमसीएच मंदिर ले जाकर उसी दिन दोनों की शादी करवा दी गई. अब इस अनोखी शादी की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है.