सुबह सुबह: भूकंप के तेज झटकों से कांपी भारत की धरती, सहमे लोग, जानिए कहां कितना असर

Morning: India's earth trembled due to strong tremors of earthquake, people in fear, know where and how much effect
Morning: India's earth trembled due to strong tremors of earthquake, people in fear, know where and how much effect
इस खबर को शेयर करें

Breaking: जम्मू-कश्मीर के कटरा में शुक्रवार की सुबह-सुबह 5 बजकर एक मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद के मुताबिक भूकंप जम्मू-कश्मीर के कटरा से 97 किमी पूर्व में आया था। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई है। जानकारी के मुतबिक आज अलसुबह भूकंप के हल्के झटके से लोगों की नींद खुली। जो लोग सो रहे थे उन्हें तो कुछ महसूस नहीं हुआ लेकिन जो लोग जगे थे उन्हें हल्के झटके महसूस हुए। भारतीय समयानुसार सुबह 5:01 बजे भूकंप आया था और राष्ट्रीय रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 बताई गई है।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, आज सुबह 5.01 बजे रिक्टर स्केल पर 3.6 की तीव्रता वाला भूकंप रिकॉर्ड किया गया। भूकंप की गहराई 10 किमी रिकॉर्ड की गई। राष्ट्रीय केंद्र भूकंप विज्ञान ने एक ट्वीट में कहा ” भूकंप: 3.6, 17-02-2023 को आया, 05:01:49 IST, अक्षांश: 33.10 और लंबा: 75.97, गहराई: 10 किमी, स्थान: कटरा, जम्मू और कश्मीर का 97 किमी पूर्व।”

विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है….