MPPSC Prelims Admit Card 2022: राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 19 को, एडमिट कार्ड जारी

इस खबर को शेयर करें

MPPSC Prelims Admit Card 2022: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission) ने तीन अहम एग्जाम और एक बड़ी परीक्षा के साक्षात्कार की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। बताया गया है कि सबसे पहले पीएससी (PSC) की राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 होगी। यह 19 जून को आयोजित होगी। इसके लिए एडमिट कार्ड एमपीपीएससी (MPPSC) की वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। यह परीक्षा दो पाली में होगी। इधर चार बार स्थगित हो चुकी स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम 2022 तथा डेंटल सर्जन एग्जाम 2022 अब 3 जुलाई को होगी।

कब कौन से पेपर
बताया गया है कि प्री-एग्जाम में पहली पाली में सुबह 10 बजे से सामान्य अध्ययन, दोपहर 2.15 बजे से सामान्य अभिरूचि परीक्षा होगी। परीक्षा का विज्ञापन 22 दिसंबर 2021 को जारी किया गया था। राज्य सेवा वन परीक्षा के लिए विज्ञापन 22 दिसंबर 2021 को आयोग की वेबसाइट पर जारी किया गया था। उम्मीदवार केवल ऑफिसियल वेबसाइट से ही अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।