मुजफ्फरनगर में 24 केंद्रों पर दो दिन चलेगी सिपाही भर्ती परीक्षा, 50 हजार अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

Muzaffarnagar: Constable recruitment exam will run for two days at 24 centres, 50 thousand candidates will appear for the exam.
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ की ओर से कराई जा रही कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए 24 विद्यालयों को केंद्र बनाया गया है। दो दिन तक चार पालियों में परीक्षा कराई जाएगी। जिसमें 50 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे।

यूपी पुलिस में कांस्टेबल के करीब 60 हजार पदों पर हो रही परीक्षा जिले में 17 व 18 फरवरी को आयोजित होगी। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने भी अपनी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। फिलहाल मांग के मुताबिक कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाने का कार्य किया जा रहा है। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि शहर के ही 24 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

दो दिन तक दो-दो पालियों में परीक्षा कराई जाएगी। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों सहित अन्य व्यवस्थाएं की गई हैं। प्रथम पाली सुबह 10 से 12 बजे और द्वितीय पाली दोपहर तीन से पांच बजे तक चलेगी। हर पाली में 12,600 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। ऐसे में चारों पालियों में कुल 50,400 अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए पहुंचेंगे।

उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए आठ सेक्टर और 32 स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा सचल दस्तों की टीम का गठन किया गया है। हर केंद्रों पर कड़ी निगरानी के बीच शांतिपूर्ण और पारदर्शिता के साथ परीक्षा को कराया जाएगा।

यह बनाए गए परीक्षा केंद्र
कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए शहर के इस्लामिया इंटर कॉलेज, एसडी इंटर कॉलेज ब्लॉक-ए व बी, गांधी पॉलीटेक्निक, चौधरी छोटूराम इंटर कॉलेज, जैन इंटर कॉलेज, जैन कन्या इंटर कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलेज ब्लॉक- ए व बी, दीप चंद्र ग्रेन चैंबर इंटर कॉलेज, वैदिक पुत्री पाठशाला इंटर कॉलेज, सनातन धर्म कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज, नवाब अजमत अली खां कन्या इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज, ग्रेन चैंबर पब्लिक स्कूल (सीनियर विंग), लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ब्लॉक- ए व बी, सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज, श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, हिमालयन पब्लिक स्कूल, न्यू होराइजन स्कूल, गोल्डन पब्लिक स्कूल और एस एफ डीएवी पब्लिक स्कूल को केंद्र बनाया गया है।