चुनाव का ऐलान होते ही 25 जोन में बंटा मुजफ्फरनगर, आज से ही…

इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है। जिले को 25 जोन और 156 सेक्टर में बांटा गया है। मीरापुर विधानसभा में सबसे अधिक छह और खतौली में पांच जोन बनाए गए हैं। 155 बूथ अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखे गए हैं। इन पर रही पुलिस की कड़ी सुरक्षा रहेगी।

मुजफ्फरनगर में विधानसभा चुनाव की जोर शोर से तैयारी, 14 जनवरी से…

चुनाव में बेहतर व्यवस्था बनाए रखने के लिए जोन और सेक्टर व्यवस्था मजबूत रहेगी। पुलिस-प्रशासनिक दृष्टि से जिले को 25 जोन में बांटकर निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराए जाएंगे। आचार संहिता लगते ही जोन और सेक्टर अधिकारियों की ड्यूटी लगाने की प्रक्रिया तेज हो गई है। अधिकारियों की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है। मुजफ्फरनगर विधानसभा में सबसे कम 17 सेक्टर बनाए गए हैं।

किस विधानसभा में कितने जोन और सेक्टर
विधानसभा जोन सेक्टर
बुढ़ाना 04 33
चरथावल 04 26
पुरकाजी 03 19
मुजफ्फरनगर 03 17
खतौली 05 26
मीरापुर 06 35

मुजफ्फरनगर में चुनावी बिगुल: जानिए किस विधानसभा में कितने वोटर

209 सुपरवाइजर किए जाएंगे तैनात
मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए 209 सुपरवाइजर तैनात किए जाएंगे। बुढ़ाना विधानसभा में सबसे अधिक 43 सुपरवाइजर होंगे।
हर बूथ पर तैनात होगा एक अधिकारी
छह विधानसभाओं में 2251 बूथ बनाए गए हैं। हर मतदेय स्थल पर एक ऑफिसर तैनात किया जाएगा। इसकी सूची तैयार की जा रही है।
74 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील
जिले में 74 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील है, जिनके 155 मतदेय स्थलों को अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है।