जयपुर से पकडा गया मुजफ्फरनगर का जालसाज, ईंट सप्लाई के नाम पर 28 लाख की ठगी

Muzaffarnagar fraudster caught from Jaipur, cheating of 28 lakhs in the name of brick supply
Muzaffarnagar fraudster caught from Jaipur, cheating of 28 lakhs in the name of brick supply
इस खबर को शेयर करें

रूडकी। मुजफ्फरनगर निवासी एक ईंट सप्लाई करने का काम करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने जयपुर से गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि शमशाद हाल शिव गली, ढंडेरा फाटक रुड़की को 28 लाख रुपये लेकर फरार होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोप है कि वह ईंट सप्लाई करने का काम करता था और उसने इसके लिए कई लोगों से सौदा तय किया था। मार्च 2021 में ईंट सप्लाई करने की एवज में उसने कई लोगों से 28.50 लाख रुपये एडवांस लिए थे। इस बीच वह परिवार समेत घर से फरार हो गया। उसकी आसपास तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया।

पुलिस के मुताबिक एक अक्तूबर 2021 को तहरीर के आधार पर शमशाद और रशब उर्फ गुड्डू निवासी ढंडेरा समेत तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया था। तभी से पुलिस मुख्य आरोपी शमशाद की तलाश कर रही थी लेकिन उसका पता नहीं चल पा रहा था। इस बीच पुलिस को उसके मोबाइल की लोकेशन जयपुर में मिली। पुलिस ने लोकेशन के आधार पर जानकारी जुटाई तो पता चला कि वह जयपुर सब्जी मंडी में आलू और प्याज बेचने का काम कर रहा है। इस पर एसएसआई दीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम जयपुर पहुंची और आरोपी को लाल कोठी, थाना बजानगर, जयपुर से गिरफ्तार कर रुड़की ले आई। कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि शमशाद को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।