मुजफ्फरनगर- व्यापारी के अपहरण में छह आरोपियों पर गैंगस्टर

Muzaffarnagar- Gangster on six accused in kidnapping of businessman
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली पुलिस ने मंडी के चावल व्यापारी का कार सहित अपहरण करने के बाद उनसे 28 लाख रुपये की लूट के मामले में छह बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। 18 दिसंबर 2023 की देर शाम पटेलनगर मंडी में चावल व्यापारी दिनेश मित्तल केे साथ थार गाड़ी में सवार कुछ युवकों ने मारपीट कर उन्हें उनकी ही कार में बंधक बनाकर अपहरण कर कर लिया था।

बदमाशों ने उन्हें भोपा थाना क्षेत्र में 28 लाख, लैपटाॅप, मोबाइल आदि सामान लूट कर छोड़ दिया था। 24 दिसंबर को थार और अपाचे बाइक सवार इन लुटेरों के साथ नई मंडी पुलिस की नसीरपुर बाईपास पर मुठभेड़ हो गई थी। जिसमें लवकुश पुत्र भोलाराम निवासी लिसाड़ी थाना लिसाड़ी गेट मेरठ और अनिल पुत्र राममेहर निवासी गांव बूढ़पुर थाना भावनपुर मेरठ पुलिस की गोली लगने से घायल हुए थे, जबकि थार कार के साथ उनके साथियों मनीष पुत्र राजकुमार निवासी हस्तिनापुर मेरठ, गोविंदा पुत्र अजयपाल निवासी अहरौड़ा थाना जानसठ और नीशू पुत्र धीर सिंह निवासी बक्सर थाना गंगानगर मेरठ को गिरफ्तार किया था।

रवि उर्फ गुड्डू उर्फ युधिष्ठिर पुत्र बलेसर उर्फ बालेसर निवासी कस्बा हस्तिनापुर पुराने मामले में जेल चला गया था। सभी छह आरोपियों ने चावल व्यापारी के साथ लूट करने के अपराध को स्वीकार किया था। उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी। पुलिस ने लूट के 28 लाख रुपये में से लगभग 25 लाख बरामद किए थे। पुलिस ने लवकुश, अनिल, नीशू, मनीष, रवि उर्फ युधिष्ठिर और गोविंदा के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। सीओ मंडी रूपाली राव ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज करने के बाद अब आरोपियों की संपत्ति कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।