मुजफ्फरनगर में लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को शिवसेना ने किया याद

इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। आज शिवसेना द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शहर कोतवाली में स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

शिवसेना जिला प्रमुख बिट्टू सिखेड़ा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल स्वतंत्रता के दौरान भारत के कई हिस्सों में होने वाले विभाजन को रोकने वाले अखंड भारत शिल्पकार थे। उन्होंने बताया कि यदि सरदार पटेल सभी रियासतों को भारत में विलय ना कराते तो आज भारत के कई हिस्सों में बंटा देश होता। राष्ट्र उनके इस अतुलनीय योगदान का सदैव ऋणी रहेगा। इसलिए ही आज शिवसेना द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस पर सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।

श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से विशाल डाहरिया, विनय, डॉ कपिल, अरविंद कुमार, परदेसी, विक्की कश्यप, विवेक कश्यप, कृष्णा कश्यप, मोहित कुमार, रविंद्र आदि उपस्थित रहे।