बिहार में तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें क्या है आपके शहर का रेट?

Oil companies have released the prices of petrol and diesel in Bihar, know what is the rate in your city?
Oil companies have released the prices of petrol and diesel in Bihar, know what is the rate in your city?
इस खबर को शेयर करें

पटना: बिहार में आज 02 मई यानी गुरुवार को पेट्रोल-डीजल का दाम जारी कर दिया गया है. यहां पेट्रोल के दाम में 19 पैसे और डीजल के रेट में 17 पैसे की कमी देखने को मिल रही है. जिसके मुताबिक आज बिहार में पेट्रोल का दाम 106.81 रुपये और डीजल की कीमत 93.55 रुपये है. बात अगर राजधानी पटना की करें तो यहां आज पेट्रोल की कीमत में 33 पैसे और डीजल के रेट में 31 पैसे की बढ़ोतरी हुई है, पटना आज भी पेट्रोल की कीमत 105.51 रुपये और डीजल का दाम 92.35 रुपये है.

बिहार में पेट्रोल डीजल का दाम
आज क्या है पेट्रोल का रेट: गया-106.34 रुपये, दरभंगा-105.90 रुपये, मुजफ्फरपुर -106.44 रुपये, भागलपुर-106.25, किशनगंज-107.67 रुपये, मधुबनी-106.28, भोजपुर-105.94 रुपये, समस्तीपुर-105.19 रुपये, सिवान-106.62 रुपये, पूर्णिया-106.87 रुपये, वैशाली -105.79 रुपये, औरंगाबाद-106.76 रुपये, बांका-106.28 रुपये.

जानें डीजल की कीमत: गया-93.13 रुपये, दरभंगा-92.70, मुजफ्फरपुर -93.21 रुपये,भोजपुर-92.76 रुपये, समस्तीपुर-92.03 रुपये, सिवान-93.39 रुपये, पूर्णिया-93.61 रुपये, वैशाली -93.03 रुपये, भागलपुर-94.35, किशनगंज-94.35 रुपये, मधुबनी-93.05 रुपये, औरंगाबाद-93.53 रुपये, बांका-93.05 रुपये.

वैट की वजह कीमत में होता है बदलाव: बता दें कि सरकारी तेल कंपनियों के द्वारा तेल की कीमत रोजाना जारी की जाती है. तेल के दाम अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमत पर आधारित होता है. हालांकि पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैल्यू एडेड टैक्स के कारण कई शहरों में इसकी कीमत में कुछ पैसे का बदलाव देखने को मिला है.

बता दें कि पेट्रोल-डीजल पर जीएसटी नहीं लगाया जाता है. वहीं इस पर राज्य सरकार द्वारा वैट लगाया जाता है. जून 2017 से एक नई योजना लागू होने की वजह से हर रोज तेल की कीमत जारी की जाती है. इससे पहले पखवाड़े पेट्रोल और डीजल का दाम जारी किया जाता था.