इंदौर में 75,400 रुपये के पार एक तोला सोना, जानें क्यों लगातार बढ़ रहे हैं सोने के भाव

One tola gold crosses Rs 75,400 in Indore, know why gold prices are continuously increasing
इस खबर को शेयर करें

Gold Rate Today: देश के ज्यादातर शहरों में सोने का भाव 74,000 रुपये के पार कारोबार कर रहा है। भारत में दो ऐसे शहर हैं जहां सोने का भाव 75,000 रुपये के पार पहुंच गया है। 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव चेन्नई में 75,110 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। इंदौर के लोकल सर्राफा बाजार में सोने का भाव 75,450 रुपये पर कारोबार कर रहा है। दिल्ली में अभी गोल्ड रेट 74,390 रुपये पर है।

इंदौर में सोने का भाव

इंदौर के लोकल सर्राफा बाजार में 10 ग्राम गोल्ड का रेट शनिवार को 50 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ गया। कारोबारियों के अनुसार औसत भाव इस प्रकार रहे।

HDFC Bank vs SBI: सीनियर सिटीजन को कहां FD करके मिलेगा ज्यादा फायदा, चेक करें पूरा कैलकुलेशनअपडेटेड Apr 21, 2024 पर 7:00 AM
महिलाओं को 2 साल में मिलेंगे 2,32,044 रुपये, पोस्ट ऑफिस की ये योजना बनाएगी अमीरअपडेटेड Apr 21, 2024 पर 6:00 AM
सोना 75450 रुपये प्रति 10 ग्राम,

चांदी 83400 रुपये प्रति किलोग्राम,

चांदी सिक्का 900 रुपये प्रति 10 ग्राम।

भारत में आज सोने-चांदी का रेट (Gold Silver Price)

दिल्ली में आज सोने का भाव

20 अप्रैल 2024 तक दिल्ली में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की मौजूदा कीमत लगभग 68,210 रुपये है, और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत लगभग 74,390 रुपये है। मुंबई में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 68,050 रुपये है, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 74,390 रुपये है। अहमदाबाद में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 68,110 रुपये और 24 कैरेट सोने की कीमत 74,290 रुपये है।

क्यों बढ़ रहे हैं सोने के दाम

एक्सपर्ट्स का कहना है कि इजराइल और ईरान के बीच तनाव बढ़ने से जियोपॉलिटिकल टेंशन की स्थिति बनी है। इससे गोल्ड की कीमतों को सपोर्ट मिलेगा। इसकी वजह यह है कि दुनिया में अनिश्चितता बढ़ने पर गोल्ड की चमक बढ़ जाती है। दुनियाभर में सोने को निवेश का सबसे सुरक्षित जरिया माना जाता है।

कैसे तय होती है गोल्ड की कीमत

भारत में सोने की कीमत जिसे अक्सर गोल्ड की रिटेल कीमत के तौर पर जाना जाता है। सोने की कीमत में ज्वैलरी बनाने की लागत, टैक्स और सभी तरह के शुल्क शामिल होते हैं। जब ग्राहको गोल्ड की कीमत चुकाते हैं, तो उसमें ये सभी कॉस्ट शामिल होती है। भारत में सोना अपने सांस्कृतिक महत्व, निवेश के लिए वैल्यूबल एसेट्स, शादियों और त्योहारों में अपनी पारंपरिक भूमिका के कारण जरूरी है।