
- कंपकंपाती ठंड के लिए हो जाएं तैयार! इन राज्यों में छाएगा घना कोहरा, अगले 48 घंटों में… - December 10, 2023
- अमिताभ बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय बच्चन के बीच दूरियां! बिग बी ने उठाया ये सख्त कदम - December 10, 2023
- मुजफ्फरनगर में झांसी की रानी चौक पर चलती स्कूटी अचानक आग के गोले में बदली, मचा हडकंप - December 10, 2023
नई दिल्ली। World Cup 2023 का फाइनल मैच भारतीय क्रिकेट टीम हार गई। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर यह विश्व कप अपने नाम कर लिया। भारत के यह मैच हारने के बाद लोगों ने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को ट्विटर पर ट्रोल करना शुरू कर दिया। अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर बस इतना ही लिखा था कि ‘कुछ भी तो नहीं।’ इसी ट्वीट पर लोगों ने अमिताभ की ट्रोलिंग शुरू कर दी।
अमिताभ बच्चन को लोगों ने किया ट्रोल
कई लोगों ने लिखा- सबसे पहले तो आप अपना टीवी बंद कर दो सर। एक शख्स ने लिखा- आपने कहा था कि जब भी आप मैच देखते हैं तो इंडिया हार जाती है। फिर आपको वर्ल्ड कप में रिस्क नहीं लेना था सर।
लोगों ने बिग बी के सिर फोड़ा ठीकरा
एक यूजर ने लिखा, “यहां इंडिया हार गया और आप बोलते हैं कुछ भी नहीं।” एक यूजर ने लिखा- तो फिर कुछ भी मत बोलो सर। हार गए ना। भारत की खराब परफॉर्मेंस पर एक यूजर ने लिखा- उम्मीद है आप मैच नहीं देख रहे हैं।
लोगों ने अमिताभ बच्चन से की अपील
एक शख्स ने लिखा- आप मैच देख रहे हो क्या सर? वहीं एक ने लिखा- सिर्फ एक गेम। आपको बस इतना ही करना है कि यह मैच नहीं देखना है। कई लोगों ने अमिताभ बच्चन ने मैच नहीं देखने की अपील उनके इस ट्वीट पर की थी।
कमाल राशिद खान ने किया था ट्वीट
एक शख्स ने लिखा- आपने मैच देख लिया और इंडिया हार गई देखिए। बता दें कि कमाल राशिद खान ने भी ट्वीट करके लिखा था कि अमिताभ बच्चन सर लगता है आप भारत-ऑस्ट्रेलिया का मैच देख रहे हैं। क्या आप प्लीज अपना टीवी बंद कर सकते हैं।