15 दिन पहले से ही गुलाबी ठंड, इस बार नवंबर में ही पड़ने वाली है कड़ाके की सर्दी

Pink cold already 15 days, this time it is going to be cold in November only
Pink cold already 15 days, this time it is going to be cold in November only
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली: राजधानी में 15 दिन पहले से ही गुलाबी ठंड शुरू हो गई है। अब नवंबर के पहले हफ्ते में गर्म कपड़े निकालने पड़ सकते हैं। दिवाली से पहले ही सुबह और शाम के समय ठंड बढ़ जाएगी। उसके बाद तापमान तेजी से कम होगा। मौसम विभाग पहले ही कह चुका है कि इस बार कड़ाके की सर्दी पड़ेगी। मौसम विभाग के अनुसार इस बार भी सर्दियों पर ला नीना का असर दिखाई देगा। अक्टूबर में हुई बारिश के बाद गुलाबी ठंडक करीब 15 दिन पहले आ गई है। नवंबर के पहले हफ्ते में जो तापमान होता है, वह अक्टूबर के मध्य में ही दर्ज हो रहा है।

इसमें दिवाली से पहले ही और अधिक गिरावट आएगी। सोमवार को अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री रहा। यह सामान्य से एक डिग्री कम रहा। वहीं, न्यूनतम तापमान 17.5 डिग्री रहा। यह सामान्य से दो डिग्री कम है। हवा में नमी का स्तर 42 से 96 प्रतिशत तक रहा। मौसम विभाग के अनुसार रिज में न्यूनतम तापमान 17.3 डिग्री, लोदी रोड में 17.6 डिग्री, आया नगर में 17.2 डिग्री और गुरुग्राम में भी 17.2 डिग्री रहा। मंगलवार को आसमान साफ रहेगा। अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री के आसपास रहेगा।

दिवाली से पहले ही अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी। 22 अक्टूबर तक न्यूनतम तापमान गिरकर 16 डिग्री तक सिमट सकता है। वहीं, अधिकतम तापमान भी गिरकर 30 डिग्री तक पहुंच सकता है। दिवाली पर यदि प्रदूषण बढ़ता है, तो दो से तीन दिन तक गिरते तापमान पर ब्रेक लग सकता है। इसके बाद फिर से तापमान गिरना शुरू हो जाएगा। नवंबर के पहले हफ्ते में गर्म कपड़े निकालने की नौबत आ सकती है।

दिल्ली लगातार दूसरे दिन भी प्रदूषण खराब स्तर पर
मौसम में बदलाव, बारिश के थमने और त्योहारों की तैयारियों की वजह से बढ़े ट्रैफिक को भी प्रदूषण बढ़ने की वजह बताया जा रहा है। सीपीसीबी (सेंट्रल पल्युशन कंट्रोल बोर्ड) के एयर बुलेटिन के अनुसार सोमवार को राजधानी का एक्यूआई 237 रहा। एनसीआर के शहर भी खराब स्थिति में रहे। बहादुरगढ़ में एक्यूआई 244, बल्लभगढ़ में 197, भिवाड़ी में 196, फरीदाबाद में 286, गाजियाबाद में 247, ग्रेटर नोएडा में 254, गुरुग्राम में 232, मानेसर 291 और नोएडा में 254 रहा।

आईआईटीएम पुणे के अनुसार 18 अक्टूबर को प्रदूषण का स्तर खराब रहेगा। इसके बाद 19 और 20 अक्टूबर को प्रदूषण में थोड़ा सुधार होगा लेकिन यह खराब स्तर पर ही बना रहेगा। इसके बाद अगले छह दिनों में यह मुख्य तौर पर खराब स्थिति में ही रहेगा। पूर्वानुमान के अनुसार हवाएं उत्तर पश्चिमी और उत्तर पूर्वी चल रही हैं। इस समय राजधानी में हवाओं की गति भी शून्य से 4 किलोमीटर प्रति घंटे की बनी हुई है। मंगलवार को भी हालत ऐसे ही रहेंगे। हवाओं की रफ्तार 4 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे तक बनी रहेगी। 19 अक्टूबर को हवाओं में कुछ सुधार होगा इसकी वजह से प्रदूषण में मामूली कमी आएगी।