मुजफ्फरनगर जान से मारने के प्रयास व छेड़छाड़ के दो फरार आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Police arrested two absconding accused of attempt to kill and molestation in Muzaffarnagar
Police arrested two absconding accused of attempt to kill and molestation in Muzaffarnagar
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। छपार में घर में घुसकर चाकू मारकर जान से मारने के प्रयास व छेड़छाड़ के दो फरार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया है। उपनिरीक्षक रनवीर सिंह ने बताया कि क्षेत्र के छपरा गांव में बीते 5 नवंबर, 2021 में रंजिश के चलते इसरार उर्फ नान्नू पुत्र मुमताज, रागिब पुत्र राशिद, महफूज, अजमद व राशिद ने चाकू व धारधार हथियारों से लैस होकर इरफान के घर में घुसकर हमला कर दिया और उसके भतीजे फिरोज पर जान से मारने की नीयत से चाकू से हमलाकर लहुलूहान कर दिया था। बीच-बचाव में आई उसकी बहन आयशा को भी घायल कर दिया था। पीडित ने पांचों आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने तीन आरोपितों इसरार उर्फ नान्नू, रागिब व राशिद को पहले ही गिरफ्तार कर लिया, जबकि अजमल व महफूज काफी दिनों से फरार चल रहे थे। बुधवार शाम को पुलिस ने दोनों को मीरापुर कस्बे से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपितों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया है। 16 पव्वे बरामद, एक गिरफ्तार मुजफ्फरनगर, जेएनएन। खतौली इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि भूड़ पुलिस चौकी इंचार्ज सुखवीर सिंह गुरुवार को तहसील पशु चिकित्सालय के समीप चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान संदिग्ध युवक को रुकने का इशारा किया। वह पुलिस को देखकर भाग लिया। पुलिस ने उसे दबोच दिया। उसके पास 16 पव्वे मिस रंगीली देशा शराब के बरामद हुए। उसने अपना नाम सोनू पुत्र सुक्के निवासी आलू मिल के पीछे मोहल्ला सद्दीकनगर बताया। पुलिस का कहना है कि आरोपित शराब के पव्वों को सप्लाई करने जा रहा था। पुलिस आरोपित को जेल भेजा है।