राजामौली की RRR ने कमाए 939 करोड़, 1000 करोड़ के सपने की राह में अब हैं एक नहीं तीन-तीन स्‍पीड ब्रेकर

Rajamouli's RRR earned 939 crores, now not one but three speed breakers are in the way of dream of 1000 crores
Rajamouli's RRR earned 939 crores, now not one but three speed breakers are in the way of dream of 1000 crores
इस खबर को शेयर करें

एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की RRR बॉक्‍स ऑफिस पर तबाही की तरह आगे बढ़ रही है। फिल्‍म ने 12 दिनों से कमाई (RRR Box Office Collection Day 12) की ऐसी रफ्तार पकड़ी है, जिसकी जद में जॉन अब्राहम की ‘अटैक’ (Attack Movie) पांच दिन में ही फुस्‍स हो गई। राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) की RRR ने वर्ल्‍डवाइड 12 दिनों में 939.41 करोड़ रुपये का बिजनस कर लिया है। जबकि सिर्फ हिंदी वर्जन से फिल्‍म की कमाई 12 दिनों में 196 करोड़ रुपये हो गई है। इस फिल्‍म ने मंगलवार को हिंदी सिनेमाघरों से 6 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसी के साथ RRR ने अक्षय कुमार की ‘सूर्यवंशी’ की 195 करोड़ की लाइफटाइम कमाई को पीछे छोड़ दिया है। यही नहीं, फिल्‍म ने निजाम सर्किट से भी 100 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। यह इस इलाके से 100 करोड़ की कमाई करने वाली पहली फिल्‍म बन गई है। अब ऐसा लगने लगा है कि ‘बाहुबली 2’ (Bahubali 2) के बाद RRR राजामौली की दूसरी फिल्‍म होगी जो 1000 करोड़ रुपये की कमाई के जादुई आंकड़े को पार करेगी।

RRR बॉक्‍स ऑफिस पर 25 मार्च को रिलीज हुई है। पहले ही दिन से यह फिल्‍म टिकट ख‍िड़की पर बंपर कमाई कर रही है। दर्शकों को बड़े पर्दे पर फिल्‍म का ग्रैंड कैनवस खूब पसंद आ रहा है। मूल रूप से तेलुगू में बनी इस फिल्‍म ने 12वें दिन तेलुगू भाषा में भी 5 करोड़ रुपये की कमाई की है। निजाम सर्किट में इस फिल्‍म ने 12 दिनों में 101.30 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। जबकि तेलुगू से 12 दिनों में 353 करोड़ रुपये की ग्रॉस और 240 करोड़ रुपये की नेट कमाई हुई है।

7 दिन हैं, जितना कमा सकती है कमा ले RRR
इस पीरियड ड्रामा फिल्‍म ने तमिल वर्जन से 12 दिनों में 65 करोड़ और कन्‍नड़ वर्जन से 75 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। फिल्‍म की लाइफटाइम कमाई कितनी रहेगी, यह अब पूरी तरह से अगले 7 दिनों पर निर्भर है। ऐसा इसलिए कि 13 अप्रैल को थलपति विजय की ‘बीस्‍ट’ और 14 अप्रैल को यश की ‘केजीएफ 2’ और शाहिद कपूर की ‘जर्सी’ रिलीज होने वाली है। ऐसे में इस फिल्‍म के पास कमाई के लिए 12 अप्रैल तक का वक्‍त है।

नहीं तोड़ पाएगी ‘बाहुबली 2’ का रेकॉर्ड?
बाजार के जानकार यह मानकर चल रहे हैं कि RRR देसी बॉक्‍स ऑफिस पर तमाम भाषाओं में लाइफटाइम 700 करोड़ रुपये का बिजनस कर लेगी। यानी यह राजामौली की ही ‘बाहुबली 2’ के 800 करोड़ के रेकॉर्ड नहीं तोड़ पाएगी। वर्ल्‍डवाइड कमाई की बात करें तो RRR ने पहले हफ्ते में 709.36 करोड़ रुपये की कमाई की थी। जबकि 5वें दिन मंगलावर को फिल्‍म ने 17.61 करोड़ रुपये इसमें और जोड़ लिए हैं। इससे पहले सोमवार को फिल्‍म ने वर्ल्‍डवाइड 20.34 करोड़ रुपये की कमाई की थी।