राजस्थान: राज्य में फिर मिले कोरोना के 600 नए मामले, एक संक्रमित की मौत

Rajasthan: 600 new cases of corona found again in the state, one infected died
Rajasthan: 600 new cases of corona found again in the state, one infected died
इस खबर को शेयर करें

जयपुर। राजस्थान में लगातार दूसरे दिन कोरोना के 600 नए केस मिले हैं। जबकि झालावाड़ में एक संक्रमित की मौत हो गई। इससे पहले शनिवार को भी यहां 600 संक्रमित मिले थे। रविवार को जयुपर में 176 और अलवर में 109 नए कोरोना के केस मिले हैं। जयपुर के अलावा अलवर प्रदेश का दूसरा ऐसा जिला हैं जहां 100 से ज्यादा संक्रमित केस सामने आए हैं। बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को प्रदेश में 431, गुरुवार को 413, बुधवार को 343, मंगलवार को 300 और सोमवार को 298 संक्रमित मिले थे।

चिकित्सा विभाग के अनुसार रविवार को अजमेर 31, अलवर 109, बांसवाड़ा 1, बारां 3, बाड़मेर 1, भरतपुर 25, भीलवाड़ा 10, बीकानेर 4, बूंदी 2, चित्तौड़गढ़ 34, दौसा 25, धौलपुर 16, डूंगरपुर 11, हनुमानगढ़ 1, जयपुर 176, जैसलमेर 7, जालोर 2, झालावाड़ 5, जोधपुर 37, कोटा 37, नागौर 38, सीकर 4, सिरोही 7 और उदयपुर में 38 संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा 177 लोग कोरोना से मुक्त भी हुए। प्रदेश अब एक्टिव केसों का आंकड़ा 3438 पर पहुंच गया है।