राजस्थानः हॉकी और लाठी-डंडों से पीट-पीटकर पूर्व सरपंच की हत्या, मचा कोहराम

इस खबर को शेयर करें

भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा में पूर्व सरपंच जगदीश मेवाड़ा (उम्र 45 साल) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि जगदीश बदनोर में ब्यावर रोड स्थित अपने भाई दिनेश के घर अपनी मां से मिलने घर आए थे. दोपहर करीब साढ़े तीन बजे ब्रेजा कार में कुछ नकाबपोश बदमाश हॉकी, लाठी, डेंडे लेकर आए और जगदीश मेवाड़ा पर हमला कर दिया.

पड़ोसियों और रिश्तेदारों ने उन्हें बचाने की कोशिश की जिसमें वो भी घायल हो गए, लेकिन जगदीश की गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जगदीश को अजमेर के अस्पताल लेकर पहुंची. लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

पूर्व सरपंच की पीट-पीटकर हत्या

VIDEO: कश्मीरी पंडित सरपंच की हत्या का बदला पूरा, IM आतंकी उमर ढेर
इस मामले पर थानाधिकारी राज दीपेंद्र सिंह ने बताया कि भोजपुर गांव में पूर्व सरपंच ने अपने घर के बाहर बजरी रख रखी थी. गांव का एक युवक एक कट्टे में भरकर बजरी ले जा रहा था लेकिन जगदीश मेवाड़ा ने उसे पकड़ लिया और खरी खोटी सुनाई थी. जगदीश की हत्या के पीछे यह विवाद बताया जा रहा है.

पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की

पुलिस उप अधीक्षक सज्जन सिंह ने बताया कि भोजपुर के पूर्व सरपंच की हत्या के मामले में कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं और हमलावरों की पहचान की जा रही है. जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस मामले पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक जबर सिंह सांखला ने पुलिस अधीक्षक सज्जन सिंह से मिलकर आरोपियों के जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.