राजस्थान सरकार ने जारी किया विशेष आदेश, राम मंदिर प्रतिष्ठा के दिन मंदिरों में होंगे ये काम

इस खबर को शेयर करें

Ram Mandir: 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम होने जा रहा है. इसे सेलिब्रेट करने के लिए राजस्थान सरकार ने भी एक आदेश जारी किया है. जिसमें प्रदेशभर के मंदिरों को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं.

सरकारी आदेश के अनुसार राजस्थान के समस्त राजकीय और अराजकीय मंदिरों में सफाई करने, विशेष सजावट और रोशनी से जगमग करने के साथ मिट्टी या गाय के गोबर से बने दीपक जलाने के आदेश दिए गए हैं.

क्या है राजस्थान सरकार का आदेश
आदेश में बताया गया है कि 22 जनवरी को अयोध्या में प्रस्तावित राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में राज्यभर के समस्त राजकीय मंदिरों में विशेष सजावट/ विद्युत रोशनी सहिच विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी.
राज्यभर के समस्त अराजकीय मंदिरों और मंदिरों परिसरों की साफ-सफाई, मंदिर परिसर में सजावट एवं रोशनी किया जानी, जिसमें मिट्टी या गाय के गोबर से बने दीपक का प्रयोग किया जाएगा.
मंदिर परिसर में सत्संग/ सुंदरकांड/ हनुमान चालीसा करवाया जाना.
अयोध्या मंदिर में आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाना.
मंदिर में विशेष आरती और सजावट किया जाना.
मंदिर में आरती के बाद प्रसाद का वितरण, मुख्य मंदिरों के आस-पास होर्डिंग/ बैनर लगवाने के आदेश जारी किए गए हैं.
ये आदेश राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को भव्य रूप प्रदान करने के लिए शासन उप सचिव अनिल कुमार शर्मा द्वारा सभी जिला कलेक्टर को दिए गए हैं.