Rajasthan PTET Guidelines: पीटीईटी कल 1494 केंद्रों पर, दो घंटे पहले पहुंचना होगा परीक्षा केंद्र, जानें ड्रेस कोड

Rajasthan PTET Guidelines: PTET tomorrow at 1494 centers, have to reach exam center two hours before, know dress code
Rajasthan PTET Guidelines: PTET tomorrow at 1494 centers, have to reach exam center two hours before, know dress code
इस खबर को शेयर करें

Rajasthan PTET Guidelines, Rajasthan PTET Admit Card: राजस्थान पीटीईटी परीक्षा रविवार 21 मई को प्रदेश भर में आयोजित होने जा रही है। बांसवाड़ा स्थित गोविंद गुरू जनजातीय विश्वविद्यालय द्वारा 21 मई, 2023 (रविवार) को प्रदेशभर में आयोजित होने वाली पीटीईटी परीक्षा-2023 में 5 लाख 21 हजार 576 अभ्यर्थी भाग्य आजमाएंगे। 1494 केन्द्रों पर दो वर्षीय बीएड हेतु 3 लाख 42 हजार 873 एवं चार वर्षीय बीएड हेतु 1 लाख 78 हजार 703 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। जयपुर जिले की बात करें तो में 21 मई को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक 146 केन्द्रों पर कुल 67 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा सम्मिलित होंगे। यहां दो वर्षीय बीएड हेतु 51 हजार 986 एवं चार वर्षीय बीएड हेतु 15 हजार 945 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। बता दें कि राजस्थान के टीचर ट्रेनिंग कॉलेजों में दो वर्षीय बीएड और चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए बीएड व बीएससी बीएड में इसी प्रवेश परीक्षा के जरिए दाखिला मिलेगा।

परीक्षा से एक घंटे पूर्व बंद हो जाएंगे गेट
राजस्थान पीटीईटी में बैठने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर प्रातः 9 बजे पहुंचना होगा। सुबह 10 बजे परीक्षा केन्द्रों के गेट बंद हो जाएंगे सुबह 10 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। छात्रों को सलाह है कि वे एडमिट कार्ड (Rajasthan PTET Admit Card) में दी गई अपनी सीट पर ही बैठें। एक बार सीट पर बैठने के बाद परीक्षा समाप्ति तक सीट छोड़ने की अनुमति नहीं है। कोई भी इलेक्ट्रॉनिक साधन – मोबाइल, ब्लूटथ, स्मार्ट वॉच, ईयरफोन इत्यादि परीक्षा केंद्र में न ले जाएं। पीटीईटी जयपुर जिला संयोजक एवं प्राचार्य, राजकीय महाविद्यालय जयपुर डॉ. अल्पना व्यास ने बताया कि पीटीईटी परीक्षा का तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

परीक्षार्थियों को केन्द्र में इन निर्देशों का रखना होगा ध्यान
परीक्षा के राज्य समन्वयक मनोज पण्डया ने पीटीईटी के गाइडलाइन जारी की है। इसके अनुसार, पुरुष अभ्यर्थी आधी बांह की की शर्ट/कुरता, पेंट एवं स्लीपर तो वहीं महिला अभ्यर्थी आधी बांह का कुरता/टीशर्ट/ब्लाउज, पेंट, सलवार सूट, साड़ी, स्लीपर एवं बालों में साधारण रबर बैंड लगाकर केन्द्र में आ सकेंगे। अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र के अंदर केवल प्रवेश पत्र, फोटोयुक्त पहचान पत्र, नीले या काले रंग का बॉलपेन, पानी की पारदर्शी बोतल ही ले जा सकेंगे। परीक्षा से जुड़ी जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9414271588 पर सम्पर्क किया जा सकता है।