राजस्थान यूनिवर्सिटी की सभी परीक्षाओं को लेकर बड़ी ख़बर, जरूर जान ले

इस खबर को शेयर करें

जयपुर। राजस्थान यूनिवर्सिटी ने 23 अक्टूबर को होने वाली अपनी सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की पटवारी भर्ती परीक्षा – 2021 के कारण 23 अक्टूबर को यूनिवर्सिटी की ओर से होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित करने के कुलपति ने आदेश दिए हैं। छात्र संगठन एनएसयूआई ने यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट से पटवारी परीक्षा के दिन यूनिवर्सिटी एग्जाम स्थगित करने की मांग रखी थी।

पटवारी भर्ती परीक्षा 23 और 24 अक्टूबर 2021 को होगी। इसके कारण यूनिवर्सिटी की ओर से स्थगित की गई परीक्षाओं की नई तारीख बाद में फिर से जारी की जाएगी। कुलपति के आदेश की पालना करते हुए परीक्षा नियंत्रक राकेश राव ने सोमवार को इस संबंध में एक आदेश जारी किया है।

कुलपति के आदेश की पालना का दिया हवाला

आदेश में कहा गया है कि कुलपति के आदेश की पालना करते हुए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 23 अक्टूबर को पटवार सीधी भर्ती परीक्षा 2021 के कारण 23 अक्टूबर को होने वाली विश्वविद्यालय की सभी परीक्षाएं स्थगित की जाती हैं। स्थगित परीक्षाओं के आयोजन की तारीख अलग से विश्वविद्यालय की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट यूनिराज डॉट ऐक डॉट इन पर जल्द घोषित की जाएगी।