राजस्थान में सुबह से ही ताबडतोड वोटिंग, 9 बजे तक पड गये इतने वोट

In Rajasthan, there was rapid voting since morning, so many votes were cast till 9 o'clock.
In Rajasthan, there was rapid voting since morning, so many votes were cast till 9 o'clock.
इस खबर को शेयर करें

राजस्थान में सुबह सात बजे वोटिंग शुरू होने के बाद सुबह नौ बजे तक 11.77 प्रतिशत मतदान हुआ। पहले चरण के मुकाबले ये अधिक है। कोटा में सर्वाधिक 13.32 और जोधपुर में सबसे कम 10.45% मतदान हुआ है।

सुबह 9:30 बजे तक 11.77 प्रतिशत मतदान
सबसे ज्यादा मतदान कोटा में और सबसे कम मतदान जोधपुर में हुआ
पहले फेज में सुबह 9:30 बजे तक Voter Turn Out 10.67% ही रहा था
इस बार वोटिंग में आई है तेजी
दूसरे चरण में मतदाताओं की संख्या और सीटें भी ज्यादा हैं

सुबह नौ बजे तक वोटिंग प्रतिशत

अजमेर में 11.66

उदयपुर में 11.88

कोटा में 13.32

चित्तौड़गढ़ में 10.89

जालौर में 12.1

जोधपुर में 10.45

झालावाड़ में 13.26

टोंक-सवाई माधोपुर में 10.89

पाली में 10.50

बांसवाड़ा में 12.75

बाड़मेर में 12.10

भीलवाड़ा में 11.66

राजसमंद में 11.77

पाली में सोजत विधानसभा के धुरासनी गांव में मतदान का बहिष्कार
एसडीएम कुसमलता चौहान पहुंची मौके पर
लोगों से समझाइश का कर रही हैं प्रयास
गांव में पेयजल व सड़क सुविधा व विकास को लेकर किया बहिष्कार
बूथ संख्या 116 में किया बहिष्कार
पिछले काफी समय से लोग विकास कार्य को लेकर कर रहे थे विरोध

कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने अपने क्षेत्र में बूथ संख्या 275 पर परिवार के साथ मतदान किया।

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में अजमेर के मतदाताओं में देखा गया उत्साह। किन्नर समाज में दिखा मतदान को लेकर उत्साह, ढोल धमाकों की थाप पर मतदान करने पहुंचे किन्नर। अजमेर शहर के मैमेया का चौक स्थित मतदान केंद्र में किया मतदान। लोकतंत्र के पर्व में निभाई भागीदारी। 2014 से मिला है किन्नरों को मतदान का अधिकार। देश में अच्छा प्रधानमंत्री बनने की किन्नरों ने की कामना।

जालौर लोकसभा संसदीय क्षेत्र, सुबह नौ बजे तक पहले दो घंटे की मतदान की स्थिति
141 आहोर में 12.89
142 जालौर में 11.86
143 भीनमाल में 11.45
144 सांचौर में 13.56
145 रानीवाड़ा में 13.75
146 सिरोही में 11.89
147 पिंडवाड़ा आबू में 13.39
148 रेवदर में 07.18