उत्तराखंड में आज पड़ेगी सीजन की सबसे ज्यादा गर्मी, देहरादून समेत 6 जिलों में चलेंगी तेज हवाएं

Uttarakhand will experience the hottest heat of the season today, strong winds will blow in 6 districts including Dehradun.
Uttarakhand will experience the hottest heat of the season today, strong winds will blow in 6 districts including Dehradun.
इस खबर को शेयर करें

देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून का पारा आज 37 डिग्री सेल्सियस तक जाने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार आज का दिन इस सीजन का सबसे अधिक गर्म दिन हो सकता है। उत्तराखंड में देहरादून सहित 6 जिलों में तेज हवाएं चलने का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। देहरादून के साथ ही उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। कहीं कहीं आकाशीय बिजली भी चमक सकती है।

इसके साथ ही हरिद्वार, पौड़ी और उधम सिंह नगर में भी मध्यम से तेज हवाएं चलेंगी। गर्मी इन दिनों प्रचंड रूप दिखा रही है। तेज धूप निकलने के कारण जबरदस्त गर्मी हो रही है। हालांकि बीच-बीच में चलने वाली हवाएं गर्मी से राहत भी दे रही है। गुरुवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 35.6 और न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पंतनगर का अधिकतम तापमान 37.0 और न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस रहा।मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 25.6 और न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि नई टिहरी का अधिकतम तापमान 25.5 और न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस रहा।

वहीं मौसम विभाग ने इस साल मानसून सीजन में सामान्य से अधिक बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ विक्रम सिंह के अनुसार इस साल 60 फ़ीसदी अधिक बारिश होने की संभावना है। उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की मानसून की तैयारी को लेकर में बैठक में डॉक्टर विक्रम सिंह कहा कि मौसम विभाग मौसम संबंधी जानकारी को लगातार अलर्ट भेजता रहता है। इनका अनुपालन किया जाए तो आपदाओं को काफी हद तक रोका जा सकता है। मौसम विभाग की ओर से इंपैक्ट आधारित पूर्वानुमान जारी किया जा रहा है जिससे विभिन्न विभागों को समय रहते अपनी तैयारी करने का पर्याप्त समय मिल जाता है।