मुज़फ्फरनगर: पुलिस ने बागपत की सीमा सील कर चेकिंग अभियान शुरू

Muzaffarnagar: Police sealed Baghpat border and started checking operation.
Muzaffarnagar: Police sealed Baghpat border and started checking operation.
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। बागपत में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जनपद की बागपत सीमा को सील कर दिया गया है। पुलिस ने कई स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया है। चौपहिया व दोपहिया वाहन चालकों को पूछताछ व तलाशी लेकर ही आगे जाने दिया जा रहा है।

बागपत में लोकसभा चुनाव के लिए आज मतदान होना है। मतदान को सकुशल संपन्न कराने में अपनी भागीदारी निभाने के मददेनजर जनपद पुलिस ने बागपत की सीमा पर चेकिंग शुरू की है। वहां बेरिकेडिंग लगाई गई है। जनपद की सीमा के गांव मिडकाली व बड़ौदा तथा बुढाना में बायवाला चौराहे पर पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया है। उधर से जाने वाले दोपहिया व चौपहिया वाहन चालकों को रोक कर पुलिस पूछताछ कर रही है। तलाशी भी ले रही है। एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि बागपत में मतदान के मद्देनजर सीमा पर चौकसी बरती जा रही है। बेरिकेडिंग लगाकर चेकिंग की जा रही है। सीमा सहित कई स्थानों पर 50 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।