RBI फिर से लॉन्च करने वाला है 1000 रुपए के नोट, सामने आई बड़ी रिपोर्ट

RBI is going to relaunch Rs 1000 notes, big report comes out
RBI is going to relaunch Rs 1000 notes, big report comes out
इस खबर को शेयर करें

1000 Rupees Note : केंद्र सरकार की तरफ से 2016 में ₹500 के और ₹1000 के नोट को बंद कर दिया था। इसके बाद 19 में 2023 को एक और बड़ा फैसला लिया गया। इसके बाद ₹2000 के नोट को भी बंद कर दिया गया।

अब ऐसे में लोगों के मन में यह डर बना हुआ है कि कहीं सरकार के तरफ से आप ₹500 के नोटों को फिर से बंद न कर दिया जाए। लेकिन हाल ही में ₹1000 के नोट को लेकर बाद अपडेट सामने आया है। वायरल खबरों में यह दावा किया जा रहा है कि आरबीआई की तरफ से ₹1000 के नए नोटों को फिर से लांच करने की तैयारी है। आईए जानते हैं पूरी खबर विस्तार से।

Zee Khabar, New Delhi, 1000 Rupees Note : ₹1000 के नोट पीछे कुछ दिनों के दौरान काफी ज्यादा सुर्खियों में रहा है। लेकिन अब रिपोर्ट में यह स्पष्ट हो गया है कि ₹1000 का करेंसी नोट वापस नहीं आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पता चला है कि आरबीआई (RBI) ₹1000 का नोट को लेकर कोई प्लान के बारे में नहीं सोचा है। यानी की ₹1000 के नोट को वापस शुरू करने की कोई योजना नहीं है।

1000 Rupees Note
गौर करने वाला बात यह है कि 2016 में नोटबंदी के समय ₹500 के करेंसी नोट के साथ ₹1000 के नोट भी बंद कर दिए गए थे। सरकार की तरफ से ₹1000 के नोट की जगह ₹2000 के नोट को शुरू किया गया। लेकिन ₹500 के नए नोट आरबीआई की तरफ से जारी किए गए थे।

हालांकि इस साल 2023 में आरबीआई ने 2000 के नोट मार्केट से वापस लेने का फैसला किया। ₹2000 रुपए का नोट बंद होने के बाद लगातार ऐसी खबर चलाई जा रही थी कि ₹1000 के नोट को भी वापस किया जा सकता है।

आपको याद दिलाने की इस साल की शुरुआत में भी आरबीआई गवर्नर शशिकांत दास जी की तरफ से पुष्टि की गई थी की ₹1000 के नोट को मार्केट में दोबारा शुरू करने की कोई योजना नहीं है। आरबीआई गवर्नर ने कहा था कि यह सब अटकलें है फिलहाल ऐसा कोई भी प्रस्ताव नहीं है।