नई सरकार के लिए RBI का तोहफा तैयार, मिलेगा 2.11 लाख करोड़ का चेक, जानिए क्या है पूरा मामला

RBI's gift ready for the new government, will get a check of Rs 2.11 lakh crore, know what is the whole matter
RBI's gift ready for the new government, will get a check of Rs 2.11 lakh crore, know what is the whole matter
इस खबर को शेयर करें

RBI Dividend: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोटिंग जारी है. 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आ जाएंगे. नतीजों के बाद नई सरकार बन जाएगी. नई सरकार के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने तोहफा तैयार कर रखा है. केंद्रीय बैंक ने नई सरकार के लिए 2.11 लाख करोड़ का चेक तैयार रखा है. दरअसल आरबीआई बोर्ड ने पहली बार सरकार को लाभांश के रूप में 2.11 लाख रुपये देने का फैसला किया है.

भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार की बैठक में वित्त वर्ष 2024 के लिए केंद्र सरकार के लिए 2.11 लाख करोड़ रुपये के लाभांश को मंजूरी दे दी. यह एक साल पहले की तुलना में दोगुने से भी अधिक है. वित्त वर्ष 2022-23 के लिए आरबीआई ने 87,416 करोड़ रुपये का लाभांश सरकार को दिया था. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में आयोजित आरबीआई के केंद्रीय निदेशक मंडल की 608वीं बैठक में सरकार को लाभांश भुगतान का निर्णय लिया गया.

भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार को 2023-24 के लिए केंद्र सरकार को 2.11 लाख करोड़ रुपये का लाभांश देने का फैसला किया, जो अब तक के सर्वाधिक लाभांश भुगतान है, आरबीआई की ओर से केंद्र को लाभांश या अधिशेष हस्तांतरण के तौर पर वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 87,416 करोड़ रुपये दिए गए गए थे. इससे पहले 2018-19 में सबसे अधिक 1.76 लाख करोड़ रुपये की राशि आरबीआई की ओर से केंद्र को लाभांश के तौर पर दी गई थी। आरबीआई ने कहाकि वित्त वर्ष 2022-23 में आर्थिक वृद्धि में पुनरुद्धार होने पर आकस्मिक जोखिम बफर (सीआरबी) को बढ़ाकर 6.00 प्रतिशत किया गया था. अर्थव्यवस्था में मजबूती और जुझारूपन बने रहने से निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए सीआरबी को बढ़ाकर 6.50 प्रतिशत करने का फैसला किया है.