- हिमेश रेशमिया पर टूटा दुखों का पहाड़, पिता विपिन रेशमिया का 87 की उम्र में निधन - September 19, 2024
- पितर नाराज हैं या प्रसन्न, कंगाल करेंगे या मालामाल; कौए से जुड़ी ये घटनाएं देती हैं खास संकेत - September 19, 2024
- जदयू की पूर्व MLC मनोरमा देवी का नक्सलियों से कनेक्शन! सुबह 4 बजे NIA ने की छापेमारी - September 19, 2024
नई दिल्ली. Xiaomi का सब-ब्रांड Redmi कथित तौर पर Redmi K50 सीरीज के स्मार्टफोन पर काम कर रहा है. यह अनुमान लगाया गया है कि लाइनअप में तीन मॉडल शामिल होंगे जैसे कि Redmi K50, Redmi K50 Pro, और Redmi K50 Pro +. एक चीनी टिप्सटर ने Redmi K50 Pro + हैंडसेट के प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स शेयर किए हैं.
Redmi K50 Pro+ के स्पेसिफिकेशन्स
टिपस्टर के मुताबिक, Redmi K50 Pro+ के डिस्प्ले में टॉप-सेंटर पोजिशन्ड पंच-होल होगा. AMOLED पैनल को इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट रीडर के साथ इंटीग्रेटेड किया जाएगा. K40 प्रो + की तरह, K50 प्रो + 120Hz रिफ्रेश रेट के लिए सपोर्ट से लैस हो सकता है.
Redmi K50 Pro+ की बैटरी
आने वाले स्नैपड्रैगन 898 मोबाइल प्लेटफॉर्म के K50 प्रो+ को पावर देने की उम्मीद है. इसमें 5,000mAh+ की बैटरी हो सकती है. पिछले लीक के आधार पर कहा जा सकता है कि स्मार्टफोन 67W रैपिड चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है.
Redmi K50 Pro+ का कैमरा
Redmi K50 Pro+ के रियर कैमरा सेटअप में 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और पेरिस्कोप जूम लेंस हो सकता है. शायद, यह ट्रिपल कैमरा यूनिट से लैस होगा. Redmi K50 लाइनअप के चीन में फरवरी 2022 तक लॉन्च होने की उम्मीद है.
यह माना जाता है कि Redmi K50 में स्नैपड्रैगन 888 SoC हो सकता है, जबकि K50 प्रो स्नैपड्रैगन 898 SoC के साथ आएगा.