अभी अभीः सोने के दामों में लगी भीषण आग, पेट्रोल-डीजल के बाद अब…

Right now: A fierce fire in gold prices, now after petrol and diesel...
Right now: A fierce fire in gold prices, now after petrol and diesel...
इस खबर को शेयर करें

Gold Price Today: शादी विवाह के सीजन के शुरू होने से पहले अगर आप भी सोना या फिर सोने के गहने खरीदने का प्लान बना रहे है तो आपके लिए जरूरी खबर है। पिछले कारोबारी हफ्ते में सोने की कीमत में जहां तेजी देखी गई वहीं चांदी सस्ती हुई। फिलहाल अपने ऑलटाइम हाई से 4361 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 13344 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा है। फिलहाल सोना करीब 51839 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 66000 रुपये प्रति किलो की दर से मिल रही है। शादी ब्याह के सीजन शुरू होने से में पीली धातु की खरीदारी में तेजी देखी जा रही है।

पिछले हफ्ते सोने हुआ महंगा तो चांदी के घटे दाम

पिछले कारोबारी हफ्ते के पहले दिन समोवार 4 अप्रैल को को सोना 51313 रुपये के स्तर पर थी जबकि कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार 8 अप्रैल को सोना 51839 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुई थी। इस तरह पिछले कारोबारी हफ्ते में सोना 526 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा सस्ता हुआ। वहीं सोमवार 4 अप्रैल को चांदी 67737 रुपये के स्तर पर थी जो शुक्रवार को 66636 रुपये प्रति किलो की दर पर बंद हुई। इस तरह पिछले कारोबारी हफ्ते में चांदी 101 रुपये प्रति किलो ग्राम की दर से सस्ता हुई।

शनिवार और रविवार को नहीं जारी होता है रेट

गौरतलब कि इंडियन बुल एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) छुट्टी के कारण शनिवार और रविवार को सोने-चांदी का रेट जारी नहीं करती है। शुक्रवार को सोना (Gold Price) 49 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 51839 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले गुरुवार को सोना 51790 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं चांदी (Silver Price) 617 रुपये महंगा होकर 66636 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। इससे पहले गुरुवार को चांदी 66019प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।

14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव

इस तरह शुक्रवार को 24 कैरेट सोना 49 रुपये महंगा होकर 51839 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 48 महंगा होकर 51631 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 45 महंगा होकर 47485 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 36 रुपये महंगा होकर 38843 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 29 रुपये महंगा होकर 30326 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।

ऑलटाइम हाई से सोना 4361 और चांदी 13344 रुपये मिल रहा है सस्ता

इस तेजी के बाद भी शुक्रवार को सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 4410 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिका रहा था। आपको बता दें कि सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 13961 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।

मिस कॉल देकर ऐसे जानें सोने का लेटेस्ट प्राइस

22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।

24 कैरेट का सोना होता है सबसे शुद्ध

आपको बता दें कि 24 कैरेट का सोना सबसे शुद्ध माना जाता है, लेकिन इस सोने से गहने नहीं बनाए जा सकते हैं क्योंकि ये बेहद मुलायम होते हैं। इसलिए जेवर या फिर आभूषण बनाने में ज्यादातर 22 कैरेट गोल्ड का प्रयोग किया जाता है।