अभी अभीः भाकियू में टूट के बाद कल होगी महापंचायत, हो सकता है ये बडा ऐलान

Right now: After the break in Bhakiyu, there will be a mahapanchayat tomorrow, maybe this big announcement
Right now: After the break in Bhakiyu, there will be a mahapanchayat tomorrow, maybe this big announcement
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। किसान मजदूर महापंचायत शाहपुर क्षेत्र के काकड़ा गांव में आज यानी रविवार को है। महापंचायत के फैसलों पर सभी की नजर टिकी हुई है। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के संस्थापक एवं किसान मसीहा चौ. महेंद्र सिंह की पुण्यतिथि पर 15 मई को भाकियू में बिखराव हो गया था।

भाकियू से अलग हुए एक गुट ने भाकियू अराजनीतिक के नाम से दूसरा संगठन बना लिया। भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. नरेश टिकैत वाले संगठन ने शाहपुर के काकड़ा गांव में 29 मई को किसान मजदूर महापंचायत करने की घोषणा की थी। महापंचायत की सफलता के लिए भाकियू कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क किया। भाकियू में बिखराव के बाद यह पहली महापंचायत है। महापंचायत में लिए जाने वाले फैसलों पर सभी की नजर टिकी हुई है। भाकियू युवा विंग के अध्यक्ष गौरव टिकैत ने बताया कि स्वामी कल्याणदेव कन्या इंटर कालेज-काकड़ा में रविवार को महापंचायत होगी। महापंचायत में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी खापों के चौधरी, थांबेदार. सामाजिक कार्यकर्ता, किसान, मजदूर व विभिन्न संगठनों के लोग प्रतिभाग करेंगे। महापंचायत में समस्याओं पर मंथन किया जाएगा। सामाजिक कुरीतियों पर विचार-विमर्श होगा। रणनीति तय की जाएगी। महापंचायत में सर्वखाप मंत्री सुभाष बालियान भी उपस्थित रहेंगे।