बुढाना विधायक राजपाल बालियान ने विधानसभा में उठाई विपक्षी सदस्यों की आवाज

Budhana MLA Rajpal Balyan raised the voice of opposition members in the assembly
Budhana MLA Rajpal Balyan raised the voice of opposition members in the assembly
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। रालोद विधानमंडल दल के नेता राजपाल बालियान ने विधानसभा में विपक्षी जिला पंचायत सदस्यों की आवाज उठाई है। उन्होंने कहा कि जिले में जिला पंचायत सदस्यों को बराबरी का अधिकार नहीं मिल रहा है।

विकास कार्यों के बोर्ड में पूर्व जिला पंचायत सदस्यों और पूर्व विधायकों के नाम अंकित किए जा रहे हैं। 43 में से 13 सदस्यों को विकास के लिए एक भी पैसा नहीं दिया गया है। विधायकों की निधि की भांति जिला पंचायत सदस्यों को धनराशि मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के बोर्ड में केंद्रीय राज्यमंत्री के साथ पूर्व विधायक को निवर्तमान दर्शाकर नाम शिलान्यास पट पर अंकित किया जा रहा है, जो गलत है। उन्होंने बेसहारा गोवंश की समस्या भी प्रमुखता से रखी। भूसे की किल्लत और शासन से मिलने वाली अल्प धनराशि का जिक्र भी किया। इसके साथ ही मेरठ और सहारनपुर हवाई अड्डे के लिए धनराशि की मांग की।