अभी अभीः कोरोना पर हालात एक बार फिर काबू से बाहर, स्कूल हुए बंद, फिर लगेगा लॉकडाउन

Right now: Situation on Corona out of control once again, schools closed, lockdown will again take place
Right now: Situation on Corona out of control once again, schools closed, lockdown will again take place
इस खबर को शेयर करें

Corona Virus Update: देश में कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा हो रहा है। बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 2593 नए केस दर्ज हुए। फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 15,873 है। जिसमें 0.04% एक्टिव केस और 98.75% रिकवरी रेट है। वहीं देश में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान ने रफ्तार पकड़ी हुई है। अबतक 187.67 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,87,67,20,318 पहुंच गया है। वहीं आईआईटी मद्रास में 55 मामले मिले हैं। बेंगलौर में ओमिक्रोन के सब वैरिएंट बीए.2 के दो मरीज पाए गए हैं।

15 हजार पार पहुंची सक्रिय केस की संख्या

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक रविवार को देश में कोविड-19 के 2593 मामले दर्ज किए गए। शनिवार को 2527 नए कोरोना वायरस केस सामने आए थे। जबकि 44 की मौत हुई थी। बीते 24 घंटे के अंदर 1755 मरीज रिकवर हुए हैं। कुल मिलाकर 4,25,19,479 संक्रमित ठीक हो चुके हैं।

दिल्ली में बढ़ रहे केस

दिल्ली में लगातार कोविड केस में बढ़ोतरी हो रही है। संक्रमण के आंकड़े राजधानी में 1 हजार के ऊपर पहुंच गया है। शनिवार को 1094 केस दर्ज हुए। जबकि शुक्रवार को 1042 कोविड केस सामने आए थे।

हरियाणा में बढ़े मामले

हरियाणा में भी कोरोना मामले बढ़ने लगे है। शनिवार को 385 केस मिले। वहीं संक्रमण दर 3.48% है। प्रदेश में फिर से टेस्टिंग बढ़ा दी गई है। वहीं मिजोरम में कोरोना वायरस के 77 नए मामले सामने आए। राज्य में सक्रिय मामले 662 और कुल डिस्चार्ज 2,25,423 है।

देहरादून में स्कूल बंद करने का नोटिस

इधर देहरादून के ब्राइटलैंड्स स्कूल में एक छात्र कोरोना संक्रमित पाया गया है। जिसके बाद दो दिनों के लिए स्कूल बंद करने का नोटिस दिया गया है। स्कूल में मास्क पहनना, फिजिकल डिस्टेंसिंग और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने का कहा गया है। इस बात की जानकारी सीएमओ डॉक्टर मनोज उप्रेती ने दी।