उत्तराखंड से दुखद खबर: परीक्षा के तनाव में डिप्रेशन में गया 5वीं का छात्र, मौत को गले लगा दिया

Sad news from Uttarakhand: 5th class student went into depression due to exam stress, embraced death
Sad news from Uttarakhand: 5th class student went into depression due to exam stress, embraced death
इस खबर को शेयर करें

हरिद्वार: आजकल हर क्षेत्र में जबर्दस्त कंपटीशन है। बच्चों पर भी हर वक्त टॉप पर रहने का इतना प्रेशर होता है कि कई बार वो अपना बचपन ही भूल जाते हैं। अब हरिद्वार में ही देख लें, यहां एक 13 साल के बच्चे ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। वजह बेहद हैरान करने वाली है। बताया जा रहा है कि बच्चा परीक्षा के प्रेशर से डिप्रेशन में था। जब तक परिजनों को बात समझ में आती, तब तक बच्चा अपनी जिंदगी खत्म कर चुका था। घटना रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के दादूपुर गोविंदपुर की है। यहां दिलशाद का 13 साल का बेटा अदनान स्थानीय दुर्ना दीक्षा पब्लिक स्कूल में कक्षा पांच में पढ़ता था। परिजनों के अनुसार शनिवार को अदनान किसी बात से परेशान दिख रहा था, परिजनों ने पूछा तो उसने कुछ न नहीं बताया। आगे पढ़िए

दोपहर ढाई बजे वह अपने कमरे में गया और पंखे से फंदा लगाकर उस पर लटक गया। दस मिनट बाद परिजन अंदर पहुंचे तो फंदे पर उसे लटका देखकर चीख पड़े। अदनान को तुरंत पंखे से नीचे उतारकर भूमानंद अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक अदनान की मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पूछताछ में परिजनों ने बताया कि अदनान के एग्जॉम शुरू होने वाले थे, इसे लेकर वह परेशान रहता था। परिजन उसे टेंशन न लेने की सलाह देते थे, लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि वो खुदकुशी कर लेगा। बेटे के इस कदम से परिजन सदमे में हैं। मौके से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।