हरियाणा में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के दूसरे चरण का शेड्यूल जारी, यहां देखें पूरी डिटेल

Schedule of second phase of Agniveer recruitment process released in Haryana, see complete details here
Schedule of second phase of Agniveer recruitment process released in Haryana, see complete details here
इस खबर को शेयर करें

अंबाला | सेना में भर्ती होकर देश सेवा करने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. बता दें कि अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के दूसरे चरण का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इसके तहत, 1 से 10 नवंबर तक अंबाला कैंट के खर्गा स्पोर्ट्स स्टेडियम में फिजिकल एवं मेडिकल का आयोजन किया जाएगा.

निदेशक, आर्मी भर्ती कार्यालय अंबाला कैंट कर्नल बी. एस. बिष्ट ने बताया कि इस भर्ती प्रक्रिया में हरियाणा के पंचकूला, अंबाला, कैथल, कुरुक्षेत्र, करनाल, यमुनानगर जिला एवं केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के वे पुरुष अभ्यर्थी जो प्रथम चरण के कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन कॉमन परीक्षा में शॉर्ट लिस्ट हुए हैं, भाग ले सकते है.

उन्होंने बताया कि सभी चयनित अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड 25 सितंबर 2023 को जारी कर दिए गए हैं. अभ्यर्थी भारतीय सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in वेबसाइट पर login ID से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

कर्नल बिष्ट ने बताया कि 7- 10 नवंबर तक इसी स्टेडियम में हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश की महिला मिलिट्री पुलिस अग्निवीर अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया का भी दूसरा चरण आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए इसी सप्ताह एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे.