बहू को देख ससुर की बिगड़ी नियत, करने लगा जबरदस्ती, कहा- मुझे खुश करोगी तो….

इस खबर को शेयर करें

बांदा. उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से ससुर-बहू के रिश्ते को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है. एक महिला अपने ससुर की गंदी नीयत और उसकी हरकतों से परेशान होकर पुलिस थाने में शिकायत की है. महिला का आरोप है कि ससुर मेरे कमरे में घुसकर मुझसे जबरदस्ती करता है और कहता है कि मुझे खुश करोगी तो हर महीने पांच हजार रुपए दूंगा.

पूरा मामला बिसंडा थाना क्षेत्र का है, यहां रहने वाली एक महिला ने थाना में शिकायत के दौरान बताया कि मेरा ससुर मेरे साथ छेड़खानी करता है, इसके अलावा कहता है कि पत्नी बनकर मुझे खश करोगी तो हर महीने पांच हजार रुपए दूंगा. मैं कहीं भी जाती हूं तो पीछा करता है, जब इसकी शिकायत मैंने अपने पति और सास को बताया तो उन्होंने भी मदद नहीं की. पति बाहर रहकर मजदूरी करते हैं.

ससुर से परेशान होकर महिला मायके आ गई, ससुर ने धमकी भी दी कि यदि तुम यहां आओगी तो पत्नी बनकर रहोगी, वरना जान से मार दूंगा. पति भी अपने पिता के पक्ष में है. पीड़ित महिला ने पुलिस से शिकायत कर आरोपी ससुर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.