Stock Market Update: शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स में 500 से ज्यादा की गिरावट, इन शेयरों ने दिया बड़ा झटका

Stock Market Update: Outcry in the stock market, Sensex fell by more than 500, these stocks gave a big blow
Stock Market Update: Outcry in the stock market, Sensex fell by more than 500, these stocks gave a big blow
इस खबर को शेयर करें

Stock Market Updates: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे संकेतों के बीच आज हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में बड़ी गिरावट हुई है. आज फिर बाजार लाल निशान के साथ खुला और दिन भर के कारोबार के बाद लाल निशान में ही बंद हुआ है. आज का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 508.62 अंक यानी 0.94% की गिरावट के साथ 53,886.61 अंकों पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी 170.65 अंक यानी 1.05% की कमी के साथ 16,045.35 अंकों पर बंद हुआ है.

सुबह कैसा रहा बाजार का हाल?

लोबल मार्केट से म‍िले कमजोर संकेतों के बाद घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को ग‍िरावट देखी गई. कारोबारी की शुरुआत में सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी लाल न‍िशान के साथ खुले. कारोबरी सत्र की शुरुआत में 30 अंक वाला सेंसेक्‍स 175 अंक ग‍िरकर 54,219.78 के स्‍तर पर खुला. वहीं, 50 अंक वाला न‍िफ्टी 90 अंक टूटकर 16,126.20 के स्‍तर पर खुला. कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्‍स 300 अंक तक ग‍िर गया. प्री-ओपन सेशन के दौरान ही सेंसेक्‍स के 30 में से 23 शेयर को ग‍िरावट के साथ कारोबार करते देखा गया.

एलआईसी के शेयर की स्थिति

एलआईसी के शेयर में आज 12 जुलाई को फिर गिरावट हुई है. आज एलआईसी के शेयर 1.65 यानी 0.23% की गिरावट हुई है और यह 716.55 रुपये पर पहुंच गया है.