मुजफ्फरनगर में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को शिक्षक धरने पर बैठे

Teachers sit on dharna demanding restoration of old pension in Muzaffarnagar
Teachers sit on dharna demanding restoration of old pension in Muzaffarnagar
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने अपनी मांगों को लेकर डीआईओएस दफ्तर पर एक दिवसीय धरना दिया। मुख्य मांगों में पुरानी पेंशन बहाली की मांग रही। शिक्षकों ने 14 सूत्रीय मांग पत्र डीआईओएस के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम भेजा।

जिलाध्यक्ष डॉ राहुल कुशवाहा ने कहा कि हम लोग लंबे समय से पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे हैं। कुछ राज्यों में इसे बहाल कर दिया गया है। शिक्षकों के एनपीएस में नये प्रावधानों को शीघ्र क्रियान्वित किया जाए। ऑनलाइन स्थानांतरण की विसंगतियों को दूर किया जाए। शिक्षकों को राज्य कर्मियों की तरह कैशलेश चिकित्सा प्रतिपूर्ति की सुविधा प्रदान की जाए। जिला मंत्री समीर कुमार ने कहा कि जब तक मांगे नहीं मानी जाती शिक्षकों का आंदोलन जारी रहेगा। धरना देकर प्रदर्शन करने वालों में यशपाल सिंह, सत्यकाम तोमर, मनोज शर्मा, क्षितिज मिश्रा, साधना यादव, डॉ सारिका मलिक, बाकर अली, मनोज सिंह, जयवर्धन, सुदेश कुमारी आदि मौजूद रहे।